Rajasthan Vidhan Sabha Session 2025: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में धर्मांतरण विरोधी बिल 'राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025' पेश किया गया. बिल के मुताबिक, 'लव जिहाद' को पारिवारिक न्यायालय के पास निरस्त करने का अधिकार होगा. साथ ही यह गैर जमानती अपराध माना जाएगा. झारखंड, कर्नाटक और गुजरात में पहले से यह कानून लागू है. इसके तहत जबरन या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने पर रोक रहेगी. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की सरकार के कार्यकाल के दौरान 16 साल पहले भी यह बिल लाया गया था. साल 2008 में पेश यह बिल केंद्र में अटकने से बिल लागू नहीं हो पाया था.
सत्र की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई. कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी कृषि विभाग से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे, तब सदन में काफी विरोध हुआ. सदन में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के बारे में जवाब मांगा गया था. इस दौरान पूछा गया कि कितने प्रतिशत फसलें खराब हुई हैं. इस सवाल का जवाब ओटाराम देवासी नहीं दे पाए, जिसके बाद विपक्ष ने मांग करते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा को बुलाइए.
किरोड़ी लाल मीणा पिछली बार भी पूरे सत्र में अनुपस्थित रहे थे. इसके बाद से ही एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई थी. राजनीतिक गलियारों में इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. यह जानकारी आने के बाद सरकार ने पत्र जारी किया था. इसके मुताबिक, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के विभागों से संबंधित प्रस्तावों के अनुमोदन और जवाब का जिम्मा कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी और केके बिश्नोई को दिया गया था.
Budget Session Live: सदन की कार्यवाही 2 बजे होगी शुरू
सदन स्थगित होने के बाद अब कार्यवाही 2 बजे शुरू होगी.
Rajasthan Vidhan Sabha Live: कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई है. सभी दलों को बोलने के लिए समय का आवंटन किय गया है.
Ravindra Bhati: शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने उठाया जमीन अधिग्रहण का मुद्दा
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने जमीन अधिग्रहण के मुआवजा का मुद्दा विधानसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि किसानों के अधिकारों की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है, इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए.
Anti-Conversion Bill: सदन में धर्मांतरण पर बिल पेश
धर्मांतरण विरोधी बिल सदन में पेश किया गया है. विधानसभा में 'राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025' पेश किया गया.
Rajasthan: मदन दिलावर और कांग्रेस विधायक गावड़िया के बीच बहस
कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा कि पंचायत समिति परबतसर में 7 करोड़ की आवंटन को स्वीकृति नहीं की गई है. परबतसर में विकास अधिकारी पंचायत समिति का 5 बार तबादला किया और एपीओ किया गया. सरकार का सर्कुलर जारी कर जांच में दोषी अधिकारी को फील्ड पोस्टिंग नहीं दी जाती है. उन्होंने पूछा कि इस विकास अधिकारी को लगातार बार-बार यही पोस्टिंग क्यों दी जाती है? मंत्री ने इस पर जवाब दिया तो विपक्ष की ओर से आपत्ति उठाई गई.
MLA Yunsu Khan: यूनुस खान ने रीको के भूखंड आवंटन पर पूछा सवाल
यूनुस खान ने डीडवाना औद्योगिक क्षेत्र में रीको के भूखंड आवंटन संबंधित प्रश्न पूछा. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जवाब देते हुए बताया कि खाली भूखंडों को हमने नोटिस भी दे दिए हैं. जल्द पानी-बिजली उपलब्ध होंगे और डंपिंग यार्ड को दिखवा लिया जाएगा. इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
BJP: बीजेपी विधायक ने उठाया अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों का मुद्दा
विधानसभा में शून्यकाल के दौरान बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का मुद्दा उठाया. इनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की मांग की.
Rajasthan Vidhan Sabha Live: किरोड़ी को सदन में उपस्थित नहीं होने की बात पर हंगामा
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को सदन में उपस्थित नहीं होने की अनुमति देने पर सदन से हां या ना में जवाब मांगा था. इस पर टीकाराम जूली ने कहा कि किरोड़ी बीमार नहीं मजबूर हैं.
फसल खराबे पर जवाब पर हंगामा
नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के बारे में जवाब मांगा है. जूली ने पूछा कि कितने प्रतिशत फसलों का खराबा हुआ है. जिस पर ओटाराम देवासी जवाब नहीं दे पाए.
Rajasthan Vidhan Sabha Live: किरोड़ी लाल मीणा की जगह ओटाराम देवासी के जवाब देने पर हंगामा
कृषि से जुड़े सवाल का जवाब कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी के देने पर हंगामा, विपक्ष बोला किरोड़ी लाल मीणा को बुलाइये
Rajasthan Vidhan Sabha Live: विधानसभा की कार्यवाही शुरू
विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है
Budget Session 2025: इस सत्र में पेश किए जाएंगे ये बिल
धर्मांतरण विरोधी बिल के अलावा भी कई विधेयक पेश किए जाने की तैयारी है. इस सत्र में मीसा बंदियों को पेंशन संबंधी विधेयक पर भी चर्चा होनी है. भूजल संबंधी विधेयक को प्रवर समिति के पास विचाराधीन है, उसे लेकर भी सरकार की रणनीति तैयार कर रही है. अजमेर में आयुष विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए भी इस सत्र में बिल लाया जा सकता है.
Rajasthan Vidhan Sabha Live: इन दो मंत्रियों को दी गई किरोड़ी लाल मीणा के विभागों की जिम्मेदारी
कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के चलते सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सदन को जानकारी देंगे. मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के विभागों से संबंधित प्रस्तावों के अनुमोदन और जवाब का जिम्मा कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी और केके विश्नोई को दिया गया है.