Rajasthan Weather: तापमान में जबरदस्त गिरावट के साथ छाया कोहरा, राजस्थान के कई जिलों में 15 डिग्री से नीचे पारा

Rajasthan Weather: राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Weather Today: राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में ठंड का असर दिख रहा है. बीते कुछ दिनों से तापमान गिरने के साथ कोहरे का दौर भी शुरू हो गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. बुधवार, 20 नवंबर को राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर (Barmer) में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (Sikar) में रहा. फिलहाल कुछ दिन तापमान में गिरावट के आसार कम है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा.

अजमेर, कोटा और फलोदी में जबरदस्त गिरा पारा

न्यूनतम तापमान के मामले में काफी गिरावट देखने को मिली है. बीते दिन अजमेर 4.6, भीलवाड़ा में 1.5, कोटा में 3.5, सीकर में 3, फलोदी में 3.8, जोधपुर में 0.6, चूरू और गंगानगर में 0.9 डिग्री तक गिरावट हुई है. आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी और सर्दी का असर बढ़ जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2 दिनों के दौरान राज्य में घना कोहरा रहने की संभावना नहीं है.

Advertisement

जानिए अपने जिले का तापमान

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम 6.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक पहुंच गया. बीते 20 नवंबर को भीलवाड़ा में 27.9, अजमेर 27.2, अलवर 25.4, जयपुर 27, सीकर 25.4, कोटा 27.5, चित्तौड़गढ़ 29.8, धौलपुर 27.5, करौली 26.6, जैसलमेर 31, जोधपुर में 30.5, फलोदी में 30.2, बीकानेर में 28.8, चूरू में 27.4, गंगानगर में 29.2 और जालोर में 30.4 तापमान दर्ज किया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 15 फरवरी से शुरू होंगे एक्जाम