CBSE Exam Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. 15 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो 04 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि दो विषयों की परीक्षा के बीच विद्यार्थियों को पर्याप्त समय दिया गया है. इससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल सकेगा.
सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी परीक्षा
स्कूलों से परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों की लिस्ट सौंपने को कहा गया है. बोर्ड ने बताया कि 40 हजार से अधिक विषय संयोजनों को ध्यान में रखते हुए डेटशीट तैयार की गई है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक विद्यार्थी द्वारा प्रस्तावित दो विषयों की परीक्षा एक ही तारीख पर न हो.
परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. डेटशीट के मुताबिक, CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षा की शुरुआत 15 फरवरी से होगी और पहला पेपर अंग्रेजी का है. जो 18 मार्च 2025 को 10वीं का आखिरी पेपर है.
10वीं की परीक्षा की डेटशीट
CBSE बोर्ड 12वीं परीक्षा की डेटशीट
वहीं, 12वीं परीक्षा की शुरुआत 15 फरवरी से हो रही है और इसका पहला पेपर इंटरप्रेन्योरशिप का है. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 04 अप्रैल तक चलेगी और आखिरी पेपर साइकोलॉजी 04 अप्रैल को ही होगा. विद्यार्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डेटशीट एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-