Rajasthan Weather: राजस्थान में आज तेज गरज के साथ बरसेंगे बदरा, नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज़ 

IMD Alert: राज्य में आंधी व बारिश की गतिविधियां चार से सात मई को भी जारी रहेंगी. राज्य में दो मई से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट होने व भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान में आज बारिश की संभावना है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई हिस्सों में बुधवार से मौसम बदलने की संभावना है और इस दौरान तेज अंधड़ व हल्की बारिश के चलते तापमान में कमी आने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक मई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद तीव्र मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है

इसी तरह, दो एवं तीन मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला तेज अंधड़ आ सकता है.

Advertisement

7 मई तक रहेगा ऐसा मौसम 

राज्य में आंधी व बारिश की गतिविधियां चार से सात मई को भी जारी रहेंगी. राज्य में दो मई से तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट होने व भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

Advertisement

वहीं, बीते 24 घंटे में गंगधार (झालावाड़) में 3.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई तथा शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई. अधिकतम तापमान सबसे अधिक जैसलमेर में 46.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, बीकानेर में न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें - रणथंभौर में रास्ते में आया टाइगर, दहशत से इधर-उधर भागने लगे लोग, 15 दिन पहले बच्चे का किया था शिकार