विज्ञापन

VIDEO: भागो-भागो! टाइगर-टाइगर, रणथंभौर फोर्ट में घूम रहे पर्यटकों के सामने अचानक आया बाघ

16 अप्रैल को इसी मार्ग पर दर्शन कर लौट रहे एक बच्चे को टाइगर ने अपना शिकार बना लिया था, जिसके बाद वन विभाग ने नौ दिनों तक मंदिर मार्ग बंद रखा था.

बाघ के रास्ते में आने से दहशत फैल गई.

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर टाइगर रिजर्व के मध्य स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग में टाइगर के हमले की आशंका एक बार फिर गंभीर होती जा रही है. रणथंभौर दुर्ग और मंदिर मार्ग में लगातार टाइगर की मौजूदगी देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में करीब 17 से 18 टाइगर लगातार विचरण कर रहे हैं, जो श्रद्धालुओं की जान के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं. किसी भी समय इस मार्ग पर बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता.

बुधवार को भी दुर्ग के ऊपर स्थित जैन मंदिर के पास एक टाइगर के आ जाने से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. भयभीत श्रद्धालु एक-दूसरे का सहारा लेकर टाइगर के रास्ते से हटने का इंतजार करते रहे. टाइगर के नजरों से ओझल होते ही श्रद्धालुओं ने भय के साये में आगे का रास्ता तय किया.

कुछ दिन पहले बच्चे का शिकार कर चुका है टाइगर 

गौरतलब है कि 16 अप्रैल को इसी मार्ग पर दर्शन कर लौट रहे एक बच्चे को टाइगर ने अपना शिकार बना लिया था, जिसके बाद वन विभाग ने नौ दिनों तक मंदिर मार्ग बंद रखा था. उस समय दावा किया गया था कि अब यह मार्ग पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन वर्तमान स्थिति इस दावे को झुठला रही है.

सुरक्षा पर उठ रहे सवाल 

मंदिर मार्ग फिर से खुलते ही आए दिन किसी न किसी स्थान पर टाइगर की उपस्थिति श्रद्धालुओं के लिए खतरा बनी हुई है. अभी हाल ही में दुर्ग के नीचे एक टाइगर ने दो लोगों पर हमला करने की कोशिश की थी. सुरक्षा के नाम पर वन विभाग द्वारा किए गए इंतजाम ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित हो रहे हैं. जोगी महल गेट से त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक श्रद्धालुओं को पैदल ही जाना पड़ता है. इस पूरे रास्ते में टाइगर का मूवमेंट बना हुआ है, जिससे कभी भी किसी जगह हमला हो सकता है.

यह भी पढ़ें - थाने में काम करने वाली सफाई कर्मी की बेटी का पुलिस ने भरा मायरा, दिए 1 लाख रुपए और कपड़े

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close