Rajasthan Weather Today: राजस्थान में पिछले कुछ हफ्तों में कई बार बारिश के बाद अब तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में रात में पारा गिरने के साथ ही हल्की सर्द हवाएं भी चलनी शुरू हो गई. कोटा में 3.8, सीकर में 3, जोधपुर में 3.3, पिलानी में 2.8 और चूरू में 2.2 डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है. जबकि जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर में सुबह-शाम हल्की सर्द हवा चलने से लोगों को सर्दी थोड़ी ज्यादा महसूस होने लगी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल राजस्थान में शीतलहर और मावठ का दौर भी समय से पहले सक्रिय रह सकता है. नवंबर-दिसंबर महीने में मावठ के चलते कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
दिन में शुष्क मौसम, रात में पारा गिरा
राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 35.8 डिग्री तक दर्ज किया गया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अब दिन का मौसम शुष्क और रात में तापमान गिरने से ठंडक रहने लगी है, जिससे हल्की सर्दी महसूस होने लगी है. अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे दर्ज हो रहा है और सुबह-शाम ठंड का असर साफ तौर पर दिख रहा है. दरअसल, उत्तरी हवाओं के प्रभाव से अधिकांश भागों में तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री नीचे तक चला गया है.
रेगिस्तानी इलाकों में भी पारा 20 डिग्री के नीचे
अजमेर में 21.6, भीलवाड़ा में 17, अलवर में 18, जयपुर में 19.7, सीकर में 16.7, कोटा में 20.2, चित्तौड़गढ़ में 17.8, करौली में 19.1, दौसा में 17.8, प्रतापगढ़ में 17.1, झुंझुनूं में 17.1, बाड़मेर में 22.3, जैसलमेर में 21, जोधपुर में 18.6, बीकानेर में 21.8, चूरू में 18, श्रीगंगानगर में 19.6, नागौर में 16.9 और जालोर में 17.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः 'गहलोत ने जहां-जहां प्रचार का झंडा थामा, वहां कांग्रेस धराशायी हुई' राठौड़ बोले- अब बिहार में हारेगी कांग्रेस