Rajasthan weather: राजस्थान में मूसलाधार बारिश से बनी जल सैलाब की स्थिति, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में 16 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Rajasthan Rain: राजस्थान में 16 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. राज्य में बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश रविवार देर रात तक जारी रही. इससे बूंदी और जोधपुर समेत कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं. मध्य प्रदेश के ऊपर एक डीप डिप्रेशन बना हुआ है. इसके अगले 36 घंटे में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए पूर्वी राजस्थान की तरफ बढ़ने की संभावना है. इससे अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल

अगर पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो. प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान दक्षिण राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश हुई.सबसे ज्यादा बारिश अजमेर के अराई में 102.0 मिमी दर्ज की गई.

Advertisement

आगामी 24 घंटों के दौरान मौसम की स्थिति

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है. अगले तीन घंटों के लिए कोटा, झालावाड़, टोंक, बूंदी, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ, जयपुर शहर, बारां, दौसा, सीकर, करौली, सवाईमाधोपुर, नागौर, चूरू, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बाड़मेर, जालौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।.इसके अंतर्गत कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Advertisement

4 से 6 अगस्त तक प्रदेश के मौसम का अपडेट 

मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार अनुमान है कि आगामी 5 से 6 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि5- 6 अगस्त के दौरान जोधपुर, अजमेर, जयपुर और बीकानेर संभाग में बहुत भारी बारिश की प्रबल संभावना है.

Advertisement
Topics mentioned in this article