Rajasthan Winter: राजस्थान में गुलाबी ठंड की एंट्री,10 जिलों में 20 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा; जानें अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update: मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले हफ्ते में राजस्थान का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan Weather
Meta (AI)

Rajasthan Winter: बदले मौसम और उत्तरी हवाओं के असर से राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मानसून की विदाई के बाद भी बेमौसम बारिश का दौर करीब एक सप्ताह तक जारी रहा था. ऐसे में लगातार बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट भी जारी रही. जिसकी वजह से गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. रात के समय रजाई का सहारा लेना पड़ता है. मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले हफ्ते में राजस्थान का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. 

पाली में गुलाबी ठंड की एंट्री

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, गुरुवार को बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान पाली में 15.2 डिग्री दर्ज किया गया.

10 जिलों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे

बारिश के बाद उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही है. जिसकी वजह से मौसम ठंडा हो गया है. राजस्थान के 15 जिलों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है.गुरुवार को सबसे कम तापमान सिरोही जिले में दर्ज किया गया। सिरोही का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा.झुंझुनूं जिले के पिलानी में 16.6 डिग्री सेल्सियस.20 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान वाले जिलों में अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, गंगानगर, नागौर, चित्तौडगढ़ , अंता बारा और पाली जिले शामिल हैं.

Advertisement

 पांच दिनों के दौरान मौसम रहेगा शुष्क

इसके अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम केंद्र का कहना है कि अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री तक की वृद्धि होने और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. राज्य के अधिकतर भागों में आगामी दो सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें; "व‍िधायक सोशल मीड‍िया पर पैदा नहीं होते", रंधावा ने नरेश मीणा पर कसा तंज