
कांग्रेस पार्टी के राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने स्थानीय नेता नरेश मीणा पर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि विधायक सोशल मीडिया पर पैदा नहीं होते हैं. अंता विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट न मिलने पर मीणा की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर रंधावा ने कहा, ‘‘मैं उनसे कभी नहीं मिला और न ही उन्होंने मुझसे कभी मिलने की कोशिश की. ''
कांग्रेस ने प्रमोद जैन को मैदान में उतारा
कांग्रेस ने अंता सीट से प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है जबकि नरेश मीणा ने घोषणा की है कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. हाल में मीणा ने सोनिया गांधी के साथ अपने पिता की पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि उनके पिता कभी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष थे.
रंधावा बोले- ट्विटर पर बहुत कुछ होता है
इस बारे में टिप्पणी करते हुए रंधावा ने कहा,‘‘मैं साढ़े तीन साल से पार्टी प्रभारी हूं. मैं उनसे कभी नहीं मिला, न ही उन्होंने मुझसे मिलने की कोशिश की. ट्विटर पर तो बहुत कुछ हो जाता है, लेकिन ट्विटर पर एमएलए विधायक पैदा नहीं होते. ''
नरेश मीणाा निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए पार्टी में उनका काम, उनकी गंभीरता, पार्टी के लिए निष्ठा, समर्पण व उनकी पृष्ठभूमि को देखा जाता है. कांग्रेस हमेशा ही कार्यकर्ता का सम्मान करती है. '' रंधावा के बयान पर मीणा ने कहा,‘‘मैं रंधावा जी से कई बार मिला हूं. वह एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय नेता हैं. उनके साथ मेरी मुलाकातों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मैं अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं, इसलिए हमें इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए.''
यह भी पढ़ें: SMS अस्पताल के HOD पर बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया ट्रैप