Rajasthan Weather: फतेहपुर के बाद नागौर में शीतलहर का कहर, गिरते पारे ने छुड़ाई लोगों की धुजणी', 24 घंटे के बाद बादलों का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने सीकर, चूरू, झुंझुनू और नागौर जिलों के लिए दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में टेम्परेचर में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather
Meta (AI)

Today Weather in Rajasthan: राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है. 18 से ज़्यादा शहरों में मिनिमम टेम्परेचर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे है. इससे ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. दिन का टेम्परेचर अभी भी कम है, तेज धूप निकलने से ठंड कम महसूस हो रही है. हालांकि, सूरज ढलते ही शाम को सर्द हवाओं से ठंड बढ़ जाती है.जिससे पारा गिरने लगता है. इससे रात में लगातार 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ रही है. हालात ऐसे हैं कि पिछले कुछ दिनों से नागौर मिनिमम टेम्परेचर में गिरावट के मामले में फतेहपुर से आगे निकल गया है. लगातार दो दिनों से रात के टेम्परेचर में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ रही है. मौसम विभाग ने सीकर, चूरू, झुंझुनू और नागौर जिलों के लिए दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में टेम्परेचर में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है.

फतेहपुर के बाद नागौर में दिखने लगा ठंड का कहर

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में शीतलहर का दौर जारी रहेगा. शेखावाटी क्षेत्र और उसके आस-पास के जिलों में इसका प्रभाव सबसे अधिक रहेगा.  राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 33.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान नागौर में 3.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आर्द्रता का स्तर 32 से 54 प्रतिशत के बीच रहा.

12 दिसंबर से बदलेगा मौसम
Photo Credit: Social Media X

राज्य के विभिन्न जिलों में  न्यूनतम तापमान

राजस्थान के विभिन्न जिलों की न्यनूतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 8.5°, भीलवाड़ा में 7.5°, अलवर में 9.5°C, जयपुर में 9.8°C, पिलानी में 7.5°, सीकर में 4.8°, कोटा में 10.2°, चित्तौड़गढ़ में 6.5°, बाड़मेर में 13.8°, जैसलमेर में 12.8°, जोधपुर में 9.8°, बीकानेर में 10.2°, चूरू में 6.0°, श्रीगंगानगर में 9.2°, नागौर में 4.0°, जालौर में 8.5°, सिरोही में 6.0°, फतेहपुर में 3.3°, करौली में 5.3°, दौसा में 4.6° और झुंझुनूं में 7.0° दर्ज किया गया.

फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक मौसम में बदलाव को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि 12 दिसंबर से एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है.इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे, जिससे रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है और सर्दी की तीव्रता अस्थायी रूप से कम हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें; हनुमानगढ़: फैक्ट्री की दीवार तोड़ी, गाड़ियों को फूंका... विधायक चोटिल; क्यों उग्र हुए किसान