Rajasthan Weather: राजस्थान के माउंट आबू में 'कश्मीर' वाला अहसास! पारा 1°C तक गिरा, 9 जिलों में जारी शीतलहर की चेतावनी

Rajasthan weather update: मौसम विभाग ने पू्र्वी राजस्थान में आगामी 5 दिन 12 और 16 नवम्बर को शीतलहर चलने की संभावना जताई है. जिसमें भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक और भीलवाड़ा शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather
NDTV

Rajasthan today weather: राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. उत्तरी हवाओं के लगातार असर के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है, जिससे पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट तथा कई इलाकों (भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक और भीलवाड़ा) में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है. इस बीच, प्रदेश के इकलौते पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में ठंड ने अपना सबसे तीखा रूप दिखाना शुरू कर दिया है.

 सबसे ठंडा रहा फतेहपुर

 वेदर विभाग के 24 घंटे के डेटा के अनुसार मंगलवार रात को फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 6.9°C दर्ज किया गया, जो मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 60 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

घर के बाहर अलाव जलाते दिखे लोग
Photo Credit: NDTV

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अजमेर में 11.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 12.4, अलवर में 10.0 डिग्री, जयपुर में 13.6 डिग्री, पिलानी में 9.5 डिग्री, सीकर में 7.5 डिग्री, कोटा में 14.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.7 डिग्री, बाड़मेर में 18.1 डिग्री, जैसलमेर में 15.6 डिग्री, जोधपुर में 12.3 डिग्री, बीकानेर में 14.2 डिग्री, चूरू में 9.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 12.0 डिग्री, नागौर में 8.3 डिग्री, जालौर में 11.4 डिग्री, सिरोही में 8.1 डिग्री, करोली में 10.3 डिग्री और दौसा में 8.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

 माउंट आबू में रिकॉर्ड गिरावट, तापमान 1°C तक गिरा

सिरोही जिले के माउंट आबू में सोमवार की रात सर्दी अपने चरम पर पहुंच गई. शहर का न्यूनतम तापमान अचानक 8 डिग्री की गिरावट के साथ मात्र 4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. वहीं, अरावली की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर पर तापमान और भी नीचे गिरकर मात्र 1°C दर्ज किया गया. तापमान में आई इस रिकॉर्ड गिरावट ने सैलानियों के लिए इस सीजन का मजा दोगुना कर दिया है,लेकिन लोगों को ठिठुरन का अहसास भी होने लगा है. जिसके चलते घरों के बाहर लोगों को अलाव का जलाकर हाथ सेंकते हुए देखा गया है.  

अन्य जिलों में भी बढ़ी ठिठुरन, शीतलहर का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट होगी. मौसम विभाग ने आगामी दो दिन 11 और 12 नवम्बर को टोंक जिले के साथ ही सीकर जिले में अगले पांच दिन तक शीतलहर चलने की संभावना जताई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान: भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, हेलमेट में आया था बाइक सवार बदमाश