Rajasthan Winter: राजस्थान में ओस बनी बर्फ और कोहरे ने थामी रफ्तार, फतेहपुर में पारा माइनस में, रेड अलर्ट पर 13 जिले

 Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पश्चिमी राजस्थान (जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, जालौर, सिरोही, नागौर, सीकर और झुंझुनू) के लिए  रेड अलर्ट जारी किया है, जहां अगले दो दिनों तक सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rajasthan Weather
NDTV

Today weather in Rajasthan: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. रेगिस्तानी राज्य राजस्थान के कई जिलों में लगातार दूसरे दिन तापमान शून्य (0°C) के नीचे दर्ज किया गया. आलम यह है कि सुबह के वक्त खेतों में फसलों और गाड़ियों के बोनट पर ओस की बूंदें बर्फ की चादर की तरह जमी नजर आईं. मौसम विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पश्चिमी राजस्थान (जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, जालौर, सिरोही, नागौर, सीकर और झुंझुनू) के लिए  रेड अलर्ट जारी किया है, जहां अगले दो दिनों तक 'सीवियर कोल्ड डे' (भीषण शीत दिवस) की स्थिति बनी रहेगी.

कई शहरों में जमाव बिंदु के पास पारा

मौसम विभाग (IMD) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सीकर जिले का फतेहपुर सोमवार को सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. फतेहपुर के अलावा बीकानेर का लूणकरणसर (0.4°C) और चूरू (1.3°C) भी भीषण शीतलहर की चपेट में हैं.

फतेहपुर में माइनस में तापमान

मौसम विभाग के डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में अधिकाश शहरों में शीतलहर का प्रकोप रहा. इसके अलावा राज्य में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान प्रतापगढ़ में 25.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में -2.0 डिग्री सेल्सियस रहा. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल
Photo Credit: NDTV

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अजमेर में 7.3 डिग्री, वनस्थली में 5.1 डिग्री, अलवर में 2.6 डिग्री, जयपुर में 7.6 डिग्री, पिलानी में 1.5 डिग्री, सीकर में 2.0 डिग्री, कोटा में 8.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.4 डिग्री, बाड़मेर में 6.9 डिग्री, जैसलमेर में 2.5 डिग्री, जालौर में 8.3 डिग्री, जोधपुर में 8.8 डिग्री, माउंट आबू में 4.2 डिग्री, फलोदी में 5.8 डिग्री, बीकानेर में 5.6 डिग्री, चूरू में 1.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 3.6 डिग्री, नागौर में 2.4 डिग्री, जालौर में 8.3, सिरोही में 3.9 डिग्री, सीकर के फतेहपुर -0.4 डिग्री, दौसा में 2.6 डिग्री और झुंझुनूं में 2.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

कोहरे की सफेद चादर और रेड अलर्ट

भीषण ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने यातायात को पूरी तरह प्रभावित किया है. जहां एक तरफ लगातार सर्दी के कड़े तेवरों को देखते हुए 5वीं तक के छात्रों की छुट्टियों को आगे बढ़ाया गया है, तो वही 6 से 12वीं तक के छात्रों के स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. वहीं विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं और लोग सुबह-शाम अलाव का सहारा लेते नजर आए. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 19 जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.  अलवर, दौसा, डीग, धौलपुर, भरतपुर, करौली, खैरथल तिजारा, कोटा, कोटपुतली-बहरोड़, सवाई माधोपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, नागौर और फलोदी में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.इन जिलों में अगले 3 दिन तक सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा. हालांकि मकर संक्रांति के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. 

 13 जिलों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पश्चिमी राजस्थान (जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, जालौर, सिरोही, नागौर, सीकर और झुंझुनू) के लिए  रेड अलर्ट जारी किया है, जहां अगले दो दिनों तक 'सीवियर कोल्ड डे' (भीषण शीत दिवस) की स्थिति बनी रहेगी. वहीं, पूर्वी राजस्थान के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी कर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इसके अलावा मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि अगले 2-3 दिनों तक शीतलहर का यह प्रकोप जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को घरों के अंदर रहने और ठंड से बचने के पर्याप्त इंतजाम करने की सलाह दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: डीएम अंकल ठंड है... सुबह 7 बजे जाना पड़ता है स्कूल, चूरू की मासूम ने लगाई स्कूल बंद करने की गुहार