विज्ञापन

डीएम अंकल ठंड है... सुबह 7 बजे जाना पड़ता है स्कूल, चूरू की मासूम ने लगाई स्कूल बंद करने की गुहार

चूरू जिले में काफी अधिक ठंड देखी जा रही है. सोमवार को चुरू जिले का तापमान काफी नीचे पहुंच गया था. कई स्थानों पर गाड़ियों पर बर्फ जमते भी दिखे. ऐसे में भी यहां नौनिहालों को सुबह स्कूल जाना पड़ रहा है.

डीएम अंकल ठंड है... सुबह 7 बजे जाना पड़ता है स्कूल, चूरू की मासूम ने लगाई स्कूल बंद करने की गुहार
डीएम से छात्रा ने स्कूल के लिए लगाई गुहार

Rajasthan School Closed: राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर की वजह से 5वीं तक स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया है. जबकि छठी कक्षा से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल का समय बदकर देर से शुरू करने का आदेश दिया जा रहा है. लेकिन कुछ जिलों में न ही स्कूल की छुट्टी की गई है और न ही स्कूल का समय बदला जा रहा है. ऐसे में छात्र जिला कलेक्टर से स्कूल बंद करने या समय में बदलाव करने की गुहार लगा रहे हैं. ऐसा मामला चूरू जिले से आया है, जहां छठी कक्षा की छात्रा ने डीएम से स्कूल बंद करने या समय में बदलाव करने की गुहार लगाई है.

बता दें, चूरू जिले में काफी अधिक ठंड देखी जा रही है. सोमवार को चुरू जिले का तापमान काफी नीचे पहुंच गया था. कई स्थानों पर गाड़ियों पर बर्फ जमते भी दिखे. ऐसे में भी यहां नौनिहालों को सुबह स्कूल जाना पड़ रहा है.

छात्रा ने वीडियो के जरिए लगाई गुहार

चूरू की छठी कक्षा की छात्रा दिव्या ने वीडियो के जरिए जिला कलेक्टर से स्कूल बंद करने या स्कूल का समय बदलने की गुहार लगाई है. वीडियो में उसने कहा कि कलेक्टर अंकल हम सुबह 7 बजे स्कूल जाते हैं. आज यहां भयंकर ठंड पड़ रही है और हम बिस्तर से निकल नहीं पाते हैं. क्या आप स्कूल की छुट्टियां नहीं कर सकते हैं. बाकी जिलों के कलेक्टर अंकल ने स्कूल में छुट्टी कर दिया है. अगर आप स्कूल की छुट्टी नहीं कर सकते हैं तो हमारा जो यह 7 बजे का टाइम है वह बदलवा दीजिए.

छात्रा ने कहा कि वह महात्मा गांधी स्कूल में पढ़ती है जो दो पारियों में चलती है. पहली पारी 7 बजे से 12 बजे तक चलती है जबकि दूसरी पारी 12 बजे से 5 बजे तक चलती है. ऐसे में जब आप कंबल में सो रहे होते हैं उस वक्त हमें स्कूल जाना पड़ता है. मेरे जैसे कई छोटे-छोटे बच्चे हैं जो इतनी ठंड में स्कूल नहीं जा सकते हैं. इसलिए कृपया कर स्कूल बंद कर दें या स्कूल का समय चेंज कर दें.

बता दें, राजस्थान में जयपुर, जालोर, सीकर और दौसा में शीतलहर की वजह से पांचवी तक के स्कूल को बंद कर दिया गया है. जबकि छठी कक्षा के छात्रों का समय सुबह 10 बजे से किया गया है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सरकार ने जारी किया भर्ती परीक्षा 2026 का कैलेंडर, 1 लाख से अधिक पदों पर नौकरी का ऐलान

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close