Rajasthan Weather: राजस्थान में तीन दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण लोगों को भले ही गर्मी से राहत मिली हो. वहीं, बेमौसम बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. खेतों में खड़ी फसलों के खराब होने की चिंता किसानों को लगातार सता रही है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार गर्मी से राहत का यह दौर 17 मार्च से खत्म होने जा रहा है. यानी आज से फिर सूर्यदेव अपने तीखे तेवर से लोगों का पसीना निकालने के लिए तैयार रहेंगे.
बीकानेर में बरसे बदरा
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के बीकानेर संभाग में हल्की वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 38.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान गंगानगर में 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 30 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 19.0 डिग्री, जयपुर में 21.0 डिग्री, सीकर में 15.5 डिग्री, कोटा में 21.7 डिग्री, बाड़मेर 21 डिग्री, जैसलमेर में 18.5 डिग्री, जोधपुर में 21.1 डिग्री, बीकानेर में 18 डिग्री, चूरू में 15.7 डिग्री, श्री गंगानगर में 14.6 डिग्री और माउंट आबू में 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
सोमवार से खिल सकती है धूप
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार गर्मी से राहत का यह दौर 17 मार्च से खत्म होने जा रहा है. यानी तीन दिन पहले सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर आज यानी सोमवार से खत्म होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन तापमान सामान्य रहने की संभावना है. इससे गर्मी से राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस की बैठक में कई बड़े फैसले, होली मिलन समारोह में थिरके डोटासरा-जूली और रंधावा