
Rajasthan News: जयपुर में रविवार को कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में आयोजित की गई. बैठक में संगठनात्मक बदलाव और अनुशासन को लेकर बड़े फैसले लिए गए. बैठक में संगठन के स्तर पर नए जिलों के गठन का प्रस्ताव पास किया गया, जिससे राज्य में अब कुल 50 जिले होंगे. इसके अलावा, सीकर और भीलवाड़ा में दो-दो जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे. कांग्रेस ने संगठन को सक्रिय करने के लिए नया नियम बनाया है. अगर कोई पदाधिकारी तीन बैठकों में गैरहाजिर रहता है तो उसे हटा दिया जाएगा और नए लोगों को मौका मिलेगा.
राजस्थान में होंगे 50 जिले
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो नेता दूसरी पार्टियों से संपर्क में हैं, उन्हें कांग्रेस से बाहर किया जाएगा. बैठकों से नदारद रहने पर पदाधिकारी हटाए जाएंगे. जिलों के नए गठन के लिए हमने प्रस्ताव रखा है. 40 जिले पहले थे, अब 50 जिले करने प्रस्ताव है.

25 लाख से अधिक जनसंख्या पर 2 जिले
25 लाख से ऊपर जनसंख्या पर दो जिले बनाए जाने हैं, प्रदेश अध्यक्ष हूं, मुझे पूरा अधिकारी दिया गया. संशोधन करना हो, करके भेजेंगे. प्रभारी के साथ नेताओं की कमेटी बनाएंगे. वहीं, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने स्वीकार किया कि चुनाव में टिकट बदलने की जरूरत थी, लेकिन सही समय पर निर्णय नहीं लिया गया, जिससे कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा.
कांग्रेस का होली स्नेह मिलन समारोह
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 16, 2025
कांग्रेस के होली स्नेह मिलन समारोह में नेता प्रतिपक्ष, प्रभारी और पीसीसी चीफ डोटासरा सहित अन्य नेताओं ने होली के गीतों पर धमाकेदार डांस किया. सुखजिंदर सिंह रंधावा, गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली ने सुपर डूपर गीत पर ठुमके लगाए. #Congress |… pic.twitter.com/FeXvdx3Gxf
विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक के बाद होली मिलन समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सुखजिंदर सिंह रंधावा औ टीकाराम जूली होली के के गीतों पर ठुमके लगाए. इस दौरान तीनों नेताओं ने तेजल सुपर डूपर गीत पर किया.
यह भी पढे़ं- Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में होंगे बदलाव, डोटासरा बोले- जिस दिन विधानसभा जाऊंगा सब पता चल जाएगा