Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून की पश्चिम से विदाई के बाद अब पूर्व की बारी, 4 जिलों में जारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार,आज 17 सितंबर को कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में यहां हल्की बूंदाबांदी से लेकर सामान्य दर्जे की बारिश हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather

Rajasthan Weather: राजस्थान में इस बार करीब 2 महीने तक सक्रिय रहा मानसून (Monsoon) औसत से कहीं ज़्यादा बारिश लेकर आया. इसके तहत राज्य में 68 प्रतिशत से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही इसने राज्य के पश्चिमी (West Rajasthan)  हिस्सों से विदाई ले ली है. और अब यह विदाई का दौर धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ने लगा है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में लगातार बढ़ रही उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर मानसून की विदाई के लिए अनुकूल माहौल बना रहा है, जिसके बाद ज़्यादातर जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. मौसम विभाग (IMD)  के अनुसार,आज 17 सितंबर को कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. ऐसे में यहां हल्की बूंदाबांदी से लेकर सामान्य दर्जे की बारिश हो सकती है.

24 घंटे में कहां रहा सबसे अधिक और सबसे कम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के तापमान के अनुसार मंगलवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

इन जिलों में तापमान रहा न्यूनतम

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 22.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.0 डिग्री, जयपुर में 26.3 डिग्री, पिलानी में 23.2 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 26.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.5 डिग्री, बाड़मेर में 25.0 डिग्री, जैसलमेर में 25.6 डिग्री, जोधपुर में 24.7 डिग्री, बीकानेर में 25.2 डिग्री, चूरू में 24.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.8 डिग्री, नागौर में 24.0 डिग्री, जालौर में 24.2 डिग्री, सिरोही में 18.6 डिग्री, करौली में 25.5 डिग्री और दौसा में 26.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

17 सितंबर को 6 जिलों में जारी येलो अलर्ट

वहीं आज 17 सितंबर को कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में यहां हल्की बूंदाबांदी से लेकर सामान्य दर्जे की बारिश हो सकती है.इसके बाद प्रदेश में बारिश का कोई भी अलर्ट नहीं है.

Advertisement

17 सितंबर से पूर्वी में शुरू होगी मानसून की विदाई 

 मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश से मानसून की विदाई का चरण भी आज यानी 17 सितंबर से ही शुरू हो रहा था, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में तीन दिन पहले यानी 14 सितंबर से मानसून वापस लौटना शुरू हो गया. दूसरी तरफ यह अलर्ट 18 सितंबर को भी रहेगा. इससे पहले प्रदेश में तापमान फिर से बढ़ेगा और इससे एक बार फिर तेज गर्मी का अहसास होगा.

यह भी पढ़ें: राजेश्वर सिंह राजस्थान के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त, मधुकर गुप्ता की लेंगे जगह