
Rajasthan News: रिटायर्ड आईएएस राजेश्वर सिंह को राजस्थान का नया निर्वाचन आयुक्त का नियुक्त किया गया है. राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे मधुकर गुप्ता का कार्यकाल खत्म होने पर बाद राजेश्वर सिंह यह जिम्मेदारी दी गई है. मंगलवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने आईएएस राजेश्वर सिंह को राज्य का मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है.
राज्यपाल ने नियुक्ति को दी मंजूरी
राजभवन की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘राज्यपाल बागडे ने एक आदेश जारी करके भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी राजेश्वर सिंह को राज्य के निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति प्रदान की है.'' राजेश्वर सिंह इस पद पर मधुकर गुप्ता की जगह लेंगे.
पूर्व आईएएस मधुकर गुप्ता को अगस्त 2022 में राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था. अब उनका कार्यकाल खत्म होने पर रिटायर्ड आईएएस राजेश्वर सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजेश्वर सिंह राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं.
राजेश्वर सिंह जयपुर के रहे कलेक्टर
इससे पहले वह ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी रहे हैं. उन्होंने जयपुर कलेक्टर और संभागीय आयुक्त के साथ कई अन्य विभागों के प्रशासनिक मुखिया के रूप में भी काम किया है.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान में क्या-क्या होगा कार्यक्रम, क्या होगा सीएम भजनलाल शर्मा का प्लान
पूर्व मंत्री महेश जोशी ने जमानत के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कोर्ट ने मांगा ED से जवाब