
PM Narendra Modi Birthday: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बुधवार (17 सितंबर) को मनाया जाएगा. इस अवसर पर बीजेपी पार्टी की ओर से और बीजेपी शासित राज्यों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही राजस्थान में भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर खास कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शामिल होने वाले हैं. इस अवसर पर भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही, प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, ग्रामीण सेवा शिविर एवं शहरी सेवा शिविर जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
‘स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम से होगी शुरूआत
कार्यक्रमों की शुरूआत में मुख्यमंत्री प्रातः 7 बजे जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में ‘स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम में शामिल होकर सफाई अभियान में हिस्सा लेंगे. इसके पश्चात श्री शर्मा प्रातः 9 बजे जवाहर कला केन्द्र पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.
शहरी सेवा शिविरों में होंगे शहरी निकायों से संबंधित कार्य
मुख्यमंत्री इसके पश्चात प्रातः 10 बजे मालवीय नगर स्थित सामुदायिक केन्द्र से ‘शहरी सेवा शिविर' का शुभारंभ करेंगे. ये शिविर 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक राज्य के शहरी निकायों में आयोजित किए जा रहे हैं जहां विभिन्न कार्यों और योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जाएगा.
स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में इंदौर में आयोजित होने वाले स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में श्री शर्मा जयपुर से वर्चुअल रूप से शामिल होंगे. यह कार्यक्रम प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस चिकित्सा परिसर में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में थैलेसीमिया कुटुंब योजना, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मन दर्पण कार्यक्रम तथा जेके लोन अस्पताल में डेडिकेटेड पीडियाट्रिक सीटीवीएस इकाई का शुभारंभ भी किया जाएगा.
मुख्यमंत्री इसके बाद सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क में तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन भी करेंगे.
सप्ताह में तीन दिन लगेंगे ग्राम पंचायतों में शिविर
कार्यक्रमों की अगली कड़ी में मुख्यमंत्री अपराह्न साढे़ 3 बजे जयपुर की बस्सी तहसील में ग्राम पंचायत टोडाभाटा स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम से ‘ग्रामीण सेवा शिविर' का शुभारंभ करेंगे. यह अभियान राज्य की प्रत्येक पंचायत समिति में सप्ताह में तीन दिन आयोजित किया जाएगा. इनमें से प्रत्येक दिन हर पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों में ये शिविर लगेंगे.
यह भी पढ़ेंः IRCTC के टूर पैकेज में शामिल हुआ कोटा, दशहरा मेले को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान