Rajasthan today weather: उत्तर भारत से चल रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में सर्दी को बढ़ा दिया है.तापमान में लगातार गिरावट के बीच बीती रात प्रदेश में कुछ जगह पर शीतलहर दर्ज की गई और फतेहपुर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग( IMD) के अनुसार, 18 तारीख को पूर्वी राजस्थान के 13 से ज़्यादा इलाकों में शीतलहर(Codwave) चलने की संभावना है. इसके चलते भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और अजमेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
फतेहपुर रहा सबसे ठंडा
मौसम केंद्र जयपुर (IMD, jaipur) के अनुसार सोमवार रात पूर्वी राजस्थान में एक-दो जगह शीतलहर दर्ज की गई और पश्चिमी राजस्थान (West Rajasthan) में मौसम शुष्क रहा. पिछले 24 घंटों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज हुई है. राज्य में सबसे ज्यादा तापमान बाडमेर में 31.6 डिग्री तो सीकर के फतेहपुर में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राजस्थान में इसी तरह का मौसम बना रहेगा. कई इलाकों में कोहरे की परत 500 मीटर तक दृश्यता कम कर सकती है.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
राजस्थान के विभिन्न जिलों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट जारी रही. अजमेर में 10.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 9.4 डिग्री, अलवर में 8.4 डिग्री, जयपुर में 12.4 डिग्री, पिलानी में 8.5 डिग्री, सीकर में 5.4 डिग्री, कोटा में 13.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.5 डिग्री, बाड़मेर में 15.4 डिग्री, जैसलमेर में 12.6 डिग्री, जोधपुर में 10.2 डिग्री, बीकानेर में 13.6 डिग्री, चूरू में 7.9 डिग्री, श्रीगंगानगर में 10.7 डिग्री, नागौर में 6.1 डिग्री, जालौर में 8.9 डिग्री, सिरोही में 8.2 डिग्री, करौली में 8.2 डिग्री और दौसा में 6.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारा दर्ज किया गया
13 जिलों में कोल्डवेव अलर्ट जारी
Photo Credit: Social Media X
13 से ज्यादा जिलों में कोल्डवेव अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 18 और 19 तारीख को पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) के 13 से ज़्यादा इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. इसके चलते भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और अजमेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन और तेज
केंद्र के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना है. हिमालयी क्षेत्रों से आ रही ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन और तेज लगती है. राजस्थान के कई जिलों में न्यूनतम पारा सामान्य से काफी नीचे पहुंच रहा है. जिससे आने वाले समय में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें: किरोड़ी लाल संग किसानों के मुद्दे पर 2 घंटे चली बैठक, राहुल कस्वां के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल से हुई वार्ता