Rajasthan Weather: जयपुर में गर्मी ने छुड़ाए पसीने, IMD ने बताया किन महीनों में और खराब होगी हालत

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 24 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जिससे वहां का तापमान 40 तक पहुंच सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के खत्म होने के बाद मौसम साफ होने लगा है. रविवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. कहीं 1 डिग्री सेल्सियस तो कहीं 3 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ा. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो से तीन दिन तापमान में बढ़ोतरी बनी रहेगी.  

जयपुर में हाल बेहाल

इस बीच, रविवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 39.5 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया.

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 34.9 डिग्री, अलवर में 35 डिग्री, जयपुर में 34.5 डिग्री, सीकर में 32.2 डिग्री, कोटा में 36.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 36.7 डिग्री, बाड़मेर 39.5 डिग्री, जैसलमेर में 38.5 डिग्री, जोधपुर में 37.0 डिग्री, बीकानेर में 35.8 डिग्री, चूरू में 34.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 35.2 डिग्री और माउंट आबू में 26.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

24 मार्च को बाड़मेर, जैसलमेर में बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश का तापमान बढ़ेगा, जिससे गर्मी का स्तर बढ़ेगा. विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. अगले 2-3 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान 24 मार्च को बाड़मेर, जैसलमेर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री दर्ज होने की संभावना है.

अप्रैल से जून तक पड़ेगी तेज गर्मी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान में जून तक मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा. मार्च में तापमान में बढ़ोतरी जारी है. अप्रैल से जून तक तेज गर्मी पड़ने की संभावना है. हालांकि, ला-नीना के कारण अगले तीन महीने तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहेगा.पश्चिमी विक्षोभ के कारण पैदा प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि की संभावना बनी रहेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Paper Leak Case: कांग्रेस नेता ने 6-6 लाख रुपये लेकर परीक्षा से पहले दिया था पेपर, दो आरोपी वन रक्षक गिरफ्तार

Topics mentioned in this article