Rajasthan Rain: राजस्थान में 26-27 अगस्त को होगी जोरदार बारिश, बचाव के लिए सेना उतारी, 25 जिलों में जारी येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 25 जिलों में येलो और ऑरेंज बारिश का अलर्ट जारी किया है. भरतपुर, धौलपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, करौली, गंगापुर सिटी, डीग, खेरताल, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली, नागौर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, सिरोही के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
25 जिलों में जारी येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. जिसके कारण कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर जिलों के निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों के लिए सेना की मदद ली है. मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसे देखते हुए राज्य की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

जयपुर केंद्र के अनुसार, मंगलवार को राज्य के 25 जिलों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें भरतपुर, धौलपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, करौली, गंगापुर सिटी, डीग, खेरताल, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली, नागौर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, सिरोही के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों शामिल है.

बीते 24 घंटे में राज्यभर में बारिश का आंकड़ा

इस बीच, सोमवार सुबह तक बीते 24 घंटे में नागौर, चुरू, जालौर, उदयपुर और सिरोही में अति भारी बारिश हुई. वहीं, सीकर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, धौलपुर और अजमेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है इस अवधि में सबसे अधिक 173 मिलीमीटर बारिश नागौर में हुई.

24 घंटों में मौसम का हाल

मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को राज्य में राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.0 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 57 से 94 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अजमेर में 22.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.2 डिग्री, जयपुर में 25.0 डिग्री, पिलानी में 23.0 डिग्री, सीकर में 23.5 डिग्री, कोटा में 23.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.5 डिग्री, बाड़मेर में 26.8 डिग्री, जैसलमेर में 27.0 डिग्री, जोधपुर में 25.3 डिग्री, बीकानेर में 24.8 डिग्री, चूरू में 24.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 24.7 डिग्री, नागौर में 24.5 डिग्री, डूंगरपुर में 23.0 में डिग्री, जालौर में 23.9 डिग्री, सिरोही में 18.0 डिग्री, करौली में 25.3 डिग्री और दौसा में 24.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

26 और 27 अगस्त को 25 जिलों में अलर्ट

नए अलर्ट के मुताबिक, 26 अगस्त को राजस्थान के पश्चिमी जिलों जैसे जोधपुर संभाग के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही और बीकानेर संभाग के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 26 और 27 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा और झालावाड़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, आगरा, प्रयागराज, डालटनगंज और जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है. इसी कारण प्रदेश में 27 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों तक कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर तेज बरसात की चेतावनी दी है. विभाग ने मंगलवार यानी आज जालोर, सिरोही और उदयपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें; राजस्थान में 26 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी, 4 जिलों में ओरेंज...20 जिलों में येलो अलर्ट

Topics mentioned in this article