विज्ञापन

राजस्थान में 26 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी, 4 जिलों में ओरेंज...20 जिलों में येलो अलर्ट

राजस्थान में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने 26 अगस्त के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है.

राजस्थान में 26 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी, 4 जिलों में ओरेंज...20 जिलों में येलो अलर्ट
राजस्थान बारिश का अलर्ट जारी

Rajasthan Rain Alert 26 August: राजस्थान में मानसून की बारिश की चेतावनी लगातार जारी की जा रही है. मौसम विभाग ने बताया था कि मानसून एक बार फिर लौटेगा और कई इलाकों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान सच साबित हो रहा है और लगातार प्रदेश में बारिश का दौर बना हुआ है. बारिश की वजह से जहां शहर में नाले भर गए हैं. वहीं अब नदियों का पानी भी शहर की कॉलोनियों में घुसने लगा है. जबकि दूर-दराज इलाकों में गांवों से संपर्क टूट रहा है. इस बीच राहत और बचाव का काम भी जारी है.

राजस्थान में भारी बारिश की वजह से अब किसानों को भी चिंता सताने लगी है. क्योंकि अब खेतों में ज्यादा पानी भर गया है, जिससे फसल खराब होने का डर सताने लगा है. वहीं निचले इलाकों में नदियों के पानी भरने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.  वहीं अब मौसम विभाग ने 26 अगस्त के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

चार जिलों में ओरेंज अलर्ट

राजस्थान में बरसात का दौर कल यानी 26 अगस्त को भी जारी रहने वाला है.  मौसम विभाग ने जयपुर, जोधपुर, पाली और बाड़मेर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने और अगले एक-दो दिन में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

20 जिलों में येलो अलर्ट

इसके अलावा नागौर, दौसा, चूरू, भरतपुर, हनुमानगढ़, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर और राजसमंद जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 30 गांवों का संपर्क टूटा... कॉलोनियां डूबी-यातायात ठप, सैलाब में समा गए 200 घर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close