
Weather today In Rajasthan: राजस्थान में मौसम गर्म होने लगा है. प्रदेश में अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिमी राजस्थान में देखने को मिल रहा है. बाड़मेर और जैसलमेर की धरती आग उगलने लगी है. बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है. जिससे लोगों को दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में लू चलने का अलर्ट जारी किया है.
बाड़मेर में बढ़ने लगा तापमान
वर्तमान मौसमी परिस्थितियों पर नजर डालें तो प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री (सामान्य से 5.2 डिग्री ज्यादा) सेल्सियस सरहदी बाड़मेर में दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान अंता (बारां) और संगरिया में 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज किए गए प्रेक्षणों के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हवा में नमी की औसत मात्रा 25 से 55 फीसदी के बीच दर्ज की गई.
आगामी 24 घंटो में बाड़मेर, जोधपुर,जालौर व आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने तथा कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना https://t.co/0cnZgUmUyg
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) March 25, 2025
ये रहा मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 37.8 डिग्री, अलवर में 37.2 डिग्री, जयपुर में 36.9 डिग्री, सीकर में 36.0 डिग्री, कोटा में 37.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 39.2 डिग्री, बाड़मेर में 41.6 डिग्री, जैसलमेर में 40.0 डिग्री, जोधपुर में 39.3 डिग्री, बीकानेर में 39.4 डिग्री, चूरू में 38.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 36.9 डिग्री और माउंट आबू में 28.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
26-28 मार्च तक राहत मिलने के आसार
वहीं मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार 26-27 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ के बनने के आसार है, जिसके आंशिक प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभाग में अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 20-30 Kmph चलने, आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. जिसके असर से 26-28 मार्च को तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: 'व्यापारियों को 5 साल में एक बार ही देना पड़ेगा चंदा', वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले सुनील बंसल