Toady Weather in Rajasthan: पिछले रविवार को राजस्थान में ठंड ने एक बार फिर अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया है. इस वजह से कुछ इलाकों में कोल्ड वेव (Coldwave) की स्थिति दर्ज की गई . मौसम विभाग के अनुसार, एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस( Western Disturbance) के एक्टिव होने से 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश, जिसे मावट ( Mawat)भी कहते हैं, की संभावना है। इस वजह से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
फतेहपुर में ठंड का असर बरकरार
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, रविवार को पिछले 24 घंटों में राजस्थान में मौसम शुष्क रहा, जबकि जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में शीतलहर दर्ज की गई. विभाग के अनुसार, राज्य का सबसे ज़्यादा अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस सीकर जिले के फतेहपुर में दर्ज किया गया.
अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान ये रहा
विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 7.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 6.5 डिग्री, अलवर में 5.2 डिग्री, जयपुर में 9.6 डिग्री, पिलानी में 6.6 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, कोटा में 7.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6.8 डिग्री, बाड़मेर में 13.1 डिग्री, जैसलमेर में 11.0 डिग्री, जोधपुर में 11.4 डिग्री, बीकानेर में 12.0 डिग्री, चूरू में 6.8 डिग्री, श्रीगंगानगर में 8.2 डिग्री, नागौर में 5.3 डिग्री, जालौर में 8.9 डिग्री, सिरोही में 6.2 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) में 5.4 डिग्री, करौली में 3.0 डिग्री, दौसा में 4.7 डिग्री और झुंझुनूं में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
घना कोहरा छाने की आशंका
मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल आने वाले दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन राज्य के कुछ हिस्सों, खासकर उत्तरी और पूर्वी इलाकों में शीतलहर जारी रहेगी. लेकिन जनवरी के पहले हफ्ते में राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. हालांकि, राज्य के ज्यादातर इलाकों में अगले तीन से चार दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास ही दर्ज किए जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में मनाया जाएगा महाराणा प्रताप का राज्यारोहण दिवस