Rajasthan News: राजस्थान के स्कूलों में हर साल 28 फरवरी को महाराणा प्रताप का राज्यारोहण दिवस मनाया जाएगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को चित्तौड़गढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका ऐलान किया है. भाजपा सांसद सीपी जोशी की मांग पर शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग में महाराणा प्रताप राज्यारोहण दिवस शामिल करने का निर्णय लिया गया है. महाराणा प्रताप राज्यारोहण दिवस मनाए जाने की घोषणा पर सीपी जोशी ने सीएम भजन लाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार जताया है.
सीपी जोशी के पत्र पर मदन दिलावर की घोषणा
दरअसल, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने सरकार को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि महाराणा प्रताप से जुड़े किसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम को शिविरा पंचांग में इस तरह शामिल करना चाहिए कि चालू सत्र के बीच स्कूली बच्चों के साथ इस आयोजन को मनाया जा सके. महाराणा प्रताप को राजस्थान का गौरव माना जाता है और स्कूली बच्चों के बीच महाराणा प्रताप के शौर्य की चर्चा हो.
सांसद सीपी जोशी ने चित्तौड़ मेले में आयोजित मंच से इस मांग को एक बार फिर उठाया. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इससे पहले सीपी जोशी इस संदर्भ में एक पत्र भी सरकार को लिख चुके हैं. शिक्षा मंत्री ने मौके से ही सीपी जोशी की मांग मानते हुए ऐलान भी कर दिया. दिलावर ने कहा कि शिक्षा विभाग ने 28 फरवरी को महाराणा प्रताप राज्यारोहण दिवस स्कूल स्तर पर मनाने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि अब इस दिन प्रदेशभर के स्कूल में महाराणा प्रताप के जीवन, संघर्ष और आदर्शों से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा.
सीएम और शिक्षा मंत्री का सीपी जोशी ने जताया आभार
इस पर सांसद सीपी जोशी ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार जताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन स्वाभिमान, राष्ट्रभक्ति, त्याग और आत्मसम्मान का प्रतीक है. राज्यारोहण दिवस के आयोजन से विद्यार्थियों को उनके जीवन दर्शन और संघर्ष गाथा से प्रेरणा मिलेगी. उनमें राष्ट्रगौरव और सांस्कृतिक चेतना का भाव जागृत होगा. यह पहल नई पीढ़ी को भारत की गौरवशाली परंपरा और महापुरुषों के आदर्शों से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी.
यह भी पढे़ं-
'पायलट-गुंजल को कमजोर करने का काम किया' शक्ति प्रदर्शन में किस बरसे नरेश मीणा?
न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ उदयपुर, नए साल के आगाज के लिए लेकसिटी पहली पसंद