विज्ञापन

न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ उदयपुर, नए साल के आगाज के लिए लेकसिटी पहली पसंद

Udaipur News: पर्यटकों की भारी तादाद के चलते शहर के अधिकांश होटल बुक हो चुके हैं. अगले दो दिनों के भीतर होटल बुकिंग का आंकड़ा 100 फीसदी के करीब पहुंचने की उम्मीद है.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ उदयपुर, नए साल के आगाज के लिए लेकसिटी पहली पसंद

New Year 2026: नए साल के स्वागत के लिए झीलों की नगरी उदयपुर पूरी तरह तैयार है. उदयपुर की खूबसूरती और यहां का शाही अंदाज एक बार फिर दुनिया भर के सैलानियों को अपनी ओर खींच रहा है. लेकसिटी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है. शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. ऐतिहासिक धरोहरों से लेकर झीलों के किनारों तक, हर जगह उत्साह का माहौल है. होटल एसोसिएशन के मुताबिक, शहर के अधिकांश होटल बुक हो चुके हैं और आने वाले दो दिनों के भीतर होटल बुकिंग का आंकड़ा 100 फीसदी के करीब पहुंचने की उम्मीद है.

झील-टूरिस्ट प्लेस पर रौनक ही रौनक

हर साल की तरह, इस बार भी 2026 के आगाज़ के लिए उदयपुर पर्यटकों की पहली पसंद है. फतहसागर की पाल और पिछोला झील के घाटों पर उत्सव जैसा नजारा होता है. मोती मगरी और सहेलियों की बाड़ी जैसे प्रसिद्ध स्थलों पर भी सुबह से ही सैलानियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. हर तरफ नजर आ रही रौनक से स्थानीय पर्यटन उद्योग को बड़ी बूस्टर मिला है.

Latest and Breaking News on NDTV

स्थानीय संस्कृति और खान-पान को लेकर उत्साह

उदयपुर होटल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के अनुसार, नए साल के जश्न को लेकर शहर के होटलों में अभी से 80 से 90 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है. होटल व्यवसायियों का मानना है कि अगले दो दिनों के भीतर उदयपुर में सैलानियों की संख्या में और भी बड़ा इजाफा होगा, जिससे शहर के सभी छोटे-बड़े होटल और रिसॉर्ट्स पूरी तरह पैक हो जाएंगे. बाहर से आने वाले सैलानियों में उदयपुर की संस्कृति और यहां के खान-पान को लेकर भी भारी उत्साह है. 

Latest and Breaking News on NDTV

प्रशासन ने कसी कमर, सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

अगले 48 घंटे उदयपुर के पर्यटन के लिए बेहद खास होने वाले हैं. रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. ताकि नए साल का जश्न मनाने आए लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो.  

यह भी पढ़ेंः बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल में डॉक्‍टर से मारपीट, मह‍िला नर्स‍िंग से अभद्रता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close