Rajasthan Weather: राजस्थान में 8 डिग्री तक गिरा तापमान, इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर, कोटा संभाग और आसपास के जिलों में आज यानी बुधवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IMD Alert: राजस्थान में आज बारिश
Ians

Today Weather in Rajasthan: राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और मध्य अरब सागर की खाड़ी पर स्थित एक अवदाब के संयुक्त प्रभाव से बीते चौबीस घंटों में राज्य के अनेक हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश हुई है. उदयपुर में अक्टूबर माह के अंत में 100 साल में पहली बार 9 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई.अत्यधिक जलभराव के कारण कोटड़ा में स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ी. भारी जल आवक के चलते बीसलपुर डैम और फतहसागर झील के 3 गेट खोले गए हैं. अचानक हुई बारिश  के कारण राज्य के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर, कोटा संभाग और आसपास के जिलों में आज यानी बुधवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश  का अलर्ट है.

बूंदी  के नैनवा में जमकर बरसे बादल

 पिछले 24 घंटों में दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी और अति भारी बारिश दर्ज हुई है. सर्वाधिक 130 मिलीमीटर बारिश बूंदी  के नैनवा में दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बादल छाए रहे. मौसम में इस बदलाव से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है.

सिरोही में पारा लुढ़का

मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान 

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 17.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 18.2 डिग्री, अलवर में 18.8 डिग्री, जयपुर में 18.4 डिग्री, पिलानी में 18.0 डिग्री, सीकर में 18.7 डिग्री, कोटा में 19.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 18.3 डिग्री, बाड़मेर में 20.2 डिग्री, जैसलमेर में 17.8 डिग्री, जोधपुर में 20.3 डिग्री, बीकानेर में 20.4 डिग्री, चूरू में 19.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 19.3 डिग्री, नागौर में 16.9 डिग्री, जालौर में 20.8 डिग्री, सिरोही में 15.3 डिग्री, करौली में 19.4 डिग्री, दौसा में 18.7 डिग्री और झुंझुनूं में 19.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

29 अक्टूबर से बारिश होगी मूसलाधार

मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 29 अक्टूबर से वृद्धि होगी, हालांकि दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी 4-5 दिन हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. इसके चलते 
 उदयपुर, कोटा संभाग और आसपास के जिलों में आज यानी बुधवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश और अजमेर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

वही दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है.वहीं एक और नया पश्चिमी विक्षोभ तीन नवंबर को पुनः सक्रिय होने से पश्चिमी व पूर्वी भागों में हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें; श्री खाटू श्याम जी कॉरिडोर विकास कार्यों की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Advertisement