Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत श्री खाटू श्याम जी कॉरिडोर के विकास कार्यों की समीक्षा की. यह बैठक मंगलवार को पर्यटन भवन में हुई जहां सभी संबंधित अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे. धार्मिक नगरी में श्रद्धालुओं की सुविधा सबसे ऊपर दिया कुमारी ने कहा कि खाटू श्याम जी राजस्थान की सबसे बड़ी धार्मिक जगह है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. यह गर्व की बात है लेकिन जिम्मेदारी भी कि सभी को अच्छा अनुभव मिले. विकास कार्यों से दर्शन आसान और सुविधाजनक होंगे.
सुझावों से बनेगा मजबूत प्लान
बैठक में उपमुख्यमंत्री ने जोर दिया कि जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के सुझावों से ही विकास ज्यादा असरदार होगा. सभी की राय लेकर काम होगा. इससे श्रद्धालु और निवासी दोनों खुश रहेंगे. यातायात पार्किंग और अतिक्रमण की समस्या दूर होगी यातायात की दिक्कत अतिक्रमण और पार्किंग की कमी को देखते हुए एक खास कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी जल्द ही मजबूत सुझाव देगी. इन पर अमल से कॉरिडोर क्षेत्र सुंदर और व्यवस्थित बनेगा.
सरकार का पूरा सहयोग
दिया कुमारी ने बताया कि कमेटी के सुझावों से परियोजनाएं आगे बढ़ेंगी. जरूरत पड़ी तो राजस्थान सरकार के अगले बजट में अतिरिक्त पैसे का इंतजाम किया जाएगा. केंद्र की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना से मिल रहे फंड का सही इस्तेमाल होगा.
बैठक में कौन-कौन शामिल हुआ
बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री ने की. प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव अतिरिक्त जिला कलक्टर सीकर भावना शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान मेला प्राधिकरण अशोक कुमार सांखला अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग आनन्द कुमार त्रिपाठी एसडीएम मोनिका सारस्वत एएसपी दीपक गर्ग श्री श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान खाटूधाम व्यापार मण्डल अध्यक्ष सोनू जोशी पूर्व चेयरमैन पवन पुजारी शामिल हुए. सार्वजनिक निर्माण विभाग आरएसआरडीसी और पीडीकोर के अधिकारी भी मौजूद रहे.