Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, कोहरे से ढका उदयपुर, 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज यानी गुरुवार को 24 जिलों में योलो अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते नागौर, बाडमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनू, सीकर, टोंक, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़ शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather
NDTV

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातों के असर से बुधवार को लगातार तीसरे दिन राज्य में भारी बारिश हुई. तापमान में तेजी से गिरावट के कारण ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि उदयपुर में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया. साथ ही विजिबिलिटी घटकर 20 मीटर रह गई. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

सिरोही में गिरा तापमान

मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. वही पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 52 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान 

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के बुधवार मंगलवार को अजमेर में 17.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 18.0 डिग्री, अलवर में 17.5 डिग्री, जयपुर में 18.8 डिग्री, पिलानी में 16.4 डिग्री, सीकर में 16.0 डिग्री, कोटा में 18.6  डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 18.0 डिग्री, बाड़मेर में 20.8 डिग्री, जैसलमेर में 17.8 डिग्री, जोधपुर में 20.0 डिग्री, बीकानेर में19.8 डिग्री, चूरू में 19.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 19.3 डिग्री, नागौर में 16.9 डिग्री, जालौर में 20.8 डिग्री, सिरोही में 15.3 डिग्री, करौली में 19.4 डिग्री, दौसा में 18.7 डिग्री और झुंझुनूं में 19.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया

24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार  आज यानी गुरुवार को 24 जिलों में योलो अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते नागौर, बाडमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनू, सीकर, टोंक, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/ तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है .

Advertisement

 3 नवंबर से फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 3 नवंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ पुनः सक्रिय होने जा रहा है. इसके कारण पश्चिमी और पूर्वी दोनों भागों में मौसम एक बार फिर करवट लेगा.इस नए विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मेघगर्जन, गरज.चमक के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: अद्भुत उदयपुर! बारिश थमी तो 'झीलों की नगरी' बन गई कश्मीर, सज्जनगढ़ पैलेस पर छाया घना कोहरा; पर्यटक बोले- 'सोचा नहीं था...'

Advertisement