विज्ञापन

अद्भुत उदयपुर! बारिश थमी तो 'झीलों की नगरी' बन गई कश्मीर, सज्जनगढ़ पैलेस पर छाया घना कोहरा; पर्यटक बोले- 'सोचा नहीं था...'

Udaipur Fog: उदयपुर में बारिश थमने के बाद घना कोहरा छाया रहा, जिससे शहर का तापमान गिर गया. सज्जनगढ़ पैलेस पर विजिबिलिटी 20 मीटर तक रह गई. पर्यटकों ने इस सुंदरता को 'कश्मीर' जैसा बताया.

अद्भुत उदयपुर! बारिश थमी तो 'झीलों की नगरी' बन गई कश्मीर, सज्जनगढ़ पैलेस पर छाया घना कोहरा; पर्यटक बोले- 'सोचा नहीं था...'
उदयपुर मौसम अपडेट: बारिश के बाद 'झीलों की नगरी' पर छाया घना कोहरा, सज्जनगढ़ पैलेस पर विजिबिलिटी 20 मीटर
NDTV Reporter

Rajasthan News: 'झीलों की नगरी' उदयपुर इन दिनों अपने अप्रत्याशित रूप से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रही है. रविवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार सुबह थमते ही, पूरा शहर घने कोहरे की आगोश में समा गया. इस मनमोहक नजारे ने उदयपुर को मानो कश्मीर या हिमाचल जैसा अद्भुत रूप दे दिया.

सज्जनगढ़ पर लो विजिबिलिटी

शहर की सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध सज्जनगढ़ पैलेस, जिसे मानसून पैलेस भी कहा जाता है, पर सुबह बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. कोहरा इतना घना था कि यहां विजिबिलिटी (दृश्यता) महज 20 मीटर तक ही रह गई. इस नजारे को देखकर पर्यटक खुद को रोक नहीं पाए और कैमरे में तस्वीरें कैद कीं. उदयपुर का यह अप्रत्याशित मौसम पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि कर सकता है.

अक्टूबर महीने के आखिर में मानसून पैलेस की तस्वीर.

अक्टूबर महीने के आखिर में 'मानसून पैलेस' की तस्वीर.
Photo Credit: NDTV Reporter

पर्यटक बोले- 'राजस्थान में सब कुछ है!'

कोहरे और हरी-भरी वादियों के बीच पर्यटक अत्यधिक उत्साहित दिखे. गुजरात और महाराष्ट्र से आए पर्यटकों ने कहा कि वे हमेशा राजस्थान को रेगिस्तान के नाम से जानते थे, लेकिन उदयपुर आकर उन्हें पता चला कि यहां घनी हरियाली, ऊंचे पहाड़ और विशाल झीलें हैं. एक पर्यटक ने कहा, 'सोचा नहीं था उदयपुर इतना सुंदर होगा. भारत में ही इतनी खूबसूरत जगहें हैं, बाहरी देशों में जाने की जरूरत ही नहीं.'

उदयपुर में बारिश के बाद छाया घना कोहरा.

उदयपुर में बारिश के बाद छाया घना कोहरा.
Photo Credit: NDTV Reporter

जलाशयों में पानी की आवक और तापमान में गिरावट

लगातार हुई बारिश के कारण कैचमेंट एरिया में पानी की तेज आवक बनी रही, जिसके चलते उदयसागर और फिर फतहसागर झील के गेट खोले गए. तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे दिन और रात के पारे में महज 1 डिग्री का अंतर रह गया है, जिसने मौसम को और भी सुहावना बना दिया है.

ये भी पढ़ें:- बीसलपुर बांध लबालब, अगले 3 सालों तक इन तीन ज‍िलों में पानी की नहीं होगी कमी

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close