Rajasthan Rain: राजस्थान में सर्द हवाओं ने लगाई गर्मी पर ब्रेक, उदयपुर समेत इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में चार दिन पहले सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई जिलों में उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में मार्च का महीना जहां लोगों के पसीने छुड़ा रहा था, वहीं अचानक भीषण गर्मी ने भी तेवर थमने शुरू कर दिए. करीब एक सप्ताह तक मौसम गर्म रहा. इसके बाद ऐसा लगा जैसे मौसम ने फिर यू-टर्न ले लिया और एक के बाद एक अलग-अलग पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते रहे और मौसम का मिजाज भी बदलता रहा. चार दिन पहले सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई जिलों में उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है. कई जिलों में दिन और रात का तापमान सामान्य से करीब 7 डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है. ऐसे में गर्मी के मौसम में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है.

बाड़मेर से ज्यादा गर्म चित्तौड़गढ़

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को मौसम शुष्क रहा. प्रदेश में अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज किए गए प्रेक्षणों के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 06 से 65 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अजमेर में 30.5 डिग्री, अलवर में 31.0 डिग्री, जयपुर में 31.8 डिग्री, सीकर में 29.0 डिग्री, कोटा में 33.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 34.7 डिग्री, बाड़मेर में 33.5 डिग्री, जैसलमेर में 32.4 डिग्री, जोधपुर में 32.0 डिग्री, बीकानेर में 31.8 डिग्री, चूरू में 31.2 डिग्री, श्री गंगानगर में 31.3 डिग्री और माउंट आबू में 25.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

31 से 3 तक बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव के संकेत हैं. 31 मार्च से 3 अप्रैल तक राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों (कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों को शामिल करते हैं) में बादल छाए रहने की संभावना है. 2 और 3 अप्रैल को उदयपुर और कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि यह बारिश छिटपुट और हल्की रहने की उम्मीद है, जिससे इन इलाकों में कुछ राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'पर्ची ऊपर से आ गई, समझ सकते हैं क्या हुआ' किरोड़ी लाल मीणा ने फिर मचाया सियासी बवंडर

Topics mentioned in this article