विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2025

Rajasthan: 'पर्ची ऊपर से आ गई, समझ सकते हैं क्या हुआ' किरोड़ी लाल मीणा ने फिर मचाया सियासी बवंडर

Rajasthan News: किरोड़ी लाल (Kirodi Lal Meena) सवाई माधोपुर में मीणा समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने महिलाओं और पुरुषों के साथ जमकर नृत्य किया.

Rajasthan: 'पर्ची ऊपर से आ गई, समझ सकते हैं क्या हुआ' किरोड़ी लाल मीणा ने फिर मचाया सियासी बवंडर
किरोड़ी लाल मीणा ने फिर मचाया सियासी बवंडर

Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में अपने मुखर अंदाज और बयानबाजी की वजह से किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. रविवार को सवाई माधोपुर में किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से बड़ा बयान दिया है. मीणा समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि चुनावों के दौरान सारी शक्तियां मुझे हराना चाहती थी, लेकिन सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) की जनता ने मेरी लाज़ रखी और चुनाव जीता दिया. 

'गणेश जी की रही मेहरबानी'

किरोड़ी लाल ने मीणा (Kirodi Lal) समाज के मत्स्य जयंती और होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए आगे कहा कि वैसे तो मैं 45 सालों से चुनाव लड़ रहा हूँ, लेकिन जब-जब मैंने सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ा और जीता, तब-तब गणेश जी की मेहरबानी रही और मैं मंत्री बना.

किरोड़ी ने कहा कि आप लोगों ने जीजान से मुझे जिताया, लेकिन पर्ची ऊपर से आ गई तो मैं भी क्या करता. आप समझ सकते हैं, क्या हुआ. मैंने मंत्री बनने के बाद ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मुझे इस्तीफा दिए 9 महीनों से भी अधिक का वक्त हो गया है, लेकिन मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया. अब ऊपर से मेरे को कहा गया कि मैं काम करूं तो अब मैं काम करूंगा.

किरोड़ी ने कहा कि वह प्रदेश और अपने विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का काम करके दिखाएंगे कि ना तो अब तक किसी ने किया होगा और ना आने वाले समय में कोई कर पायेगा.

'मैं समाज के लिए तत्पर हूं'

मंत्री मीणा ने कहा कि समाज ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं भी समाज के लिए हर तरह से सदैव तैयार है. अब मैं इस तरह से काम करूंगा कि कृषि विभाग की तस्वीर बदल सकूं और प्रदेश के किसानों को कृषि विभाग की प्रत्येक योजनाओं का लाभ दिला सकूं. कृषि के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने का प्रयास करेंगे. किसानों को दूसरे राज्य में ले जाकर वहां की उन्नत तकनीति को समझने और जानने का प्रयास करेंगे. 

कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ओर से व्यक्तिगत रूप से 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. उन्होंने किसानों के उत्थान हेतु जयपुर बस्सी क्षेत्र में उच्च उत्पादन करने वाले किसानों के खेतों का भ्रमण कराने का आश्वासन दिया. साथ ही सवाई माधोपुर जिले के किसानों को अन्य राज्यों की उच्च कृषि तकनीकों से अवगत कराने के लिए अधिकारियों से सहयोग की अपील की. 

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan Politics:''मुद्दे छोड़ दिए या इस्तीफा वापस लेने का मन है?'' किरोड़ी के सक्रिय राजनीति में लौटने वाले बयान पर बोले जूली 

Rajasthan: मेरा सौभाग्य है मंत्री बनकर आया, आज से सक्रिय राजनीति में वापसी... किरोड़ी लाल मीणा का बीकानेर से बड़ा ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close