विज्ञापन

Rajasthan Politics:''मुद्दे छोड़ दिए या इस्तीफा वापस लेने का मन है?'' किरोड़ी के सक्रिय राजनीति में लौटने वाले बयान पर बोले जूली 

Kirodi Lal Meena: किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को बीकानेर दौरे पर थे. यहां उन्होंने बीकानेर में कहा था कि मैं फिर से सक्रिय राजनीति शुरू करने जा रहा हूं, बीकानेर मेरी कर्मभूमि रही है अब नई पारी की शुरुआत करने जा रहा हूं

Rajasthan Politics:''मुद्दे छोड़ दिए या इस्तीफा वापस लेने का मन है?'' किरोड़ी के सक्रिय राजनीति में लौटने वाले बयान पर बोले जूली 

Kirodi Lal Meena News: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के सक्रिय राजनीती  में लौटने वाले बयान पर राजस्थान में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने किरोड़ी लाल मीणा से पुछा है कि क्या वह मुद्दे छोड़ दिए, या फिर इस्तीफा वापस लेने का मन है? जूली ने कहा, ''मैं डॉक्टर साहब से पूछना चाहूंगा कि पेपर लीक मामले का क्या हुआ? अवैध बजरी मामले का क्या हुआ? क्या वह मुद्दे छोड़ दिए या फिर इस्तीफा वापस लेने का मन है? 

उन्होंने कहा, ''सक्रिय राजनीति में किस हिसाब से रहेंगे? क्योंकि सक्रिय तो वह थे ही, लेकिन मुझे लगता है उनके मुद्दों को सरकार ने तवज्जो नहीं दी और अब डॉक्टर साहब वापस यह बात कह रहे हैं. अब असली बात तो डॉक्टर साहब ही बता सकते हैं, दिल्ली भी गए थे लेकिन कोई बात बैठी नहीं.''

किसान मेले का किया उद्घाटन

दरअसल, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को बीकानेर दौरे पर थे. वह यहां के राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय और कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेले का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विषम जलवायुवीय परिस्थितियों के बावजूद कृषि उत्पादन में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है. 

इस दौरान किरोड़ी ने कहा, ''आज बीकानेर से मंत्री के रूप में सक्रियता चालू हो रही है. इससे पहले किरोड़ी लाल ने कहा कि मौसम के हिसाब से बदलना भी चाहिए. मुझे सुकून है कि राजस्थान का कृषि मंत्री हूं.'' मीडिया से बातचीत में किरोड़ी लाल ने कहा कि मैं यहां से पढ़ा हुआ हूं, बीकानेर मेरी कर्मभूमि है.

मेरा यह सौभाग्य है कि मैं डॉक्टर बनकर आया और आज मंत्री बनकर भाषण दिया. नाराजगी से जुड़ सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कब नाराज था. मेरी किसी से कोई नाराज़गी नहीं.

यह भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल का आवास खंगाल रही CBI, सचिन पायलट बोले- 'यह कोई संयोग नहीं है'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close