
Rajasthan News: भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान की राजनीति में हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. वह कभी मंत्रीपद से इस्तीफे के चलते सुर्खियों में रहे तो कभी अपनी बयानबाजी के कारण मीडिया छाए रहते हैं. मंगलवार को बीकानेर में एक बयान देकर फिर से किरोड़ी लाल मीणा ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. मंत्री डॉ. मीणा ने कहा कि बीकानेर मेरी कर्मभूमि रही है, आज मैं बीकानेर से सक्रिय राजनीति में फिर से वापसी कर रहा हूं.
किसान मेले का किया उद्घाटन
दरअसल, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को बीकानेर दौरे पर थे. वह यहां के राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय और कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेले का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विषम जलवायुवीय परिस्थितियों के बावजूद कृषि उत्पादन में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है.
किरोड़ी लाल ने आगे कहा कि पॉली हाउस, स्प्रिंकलर आदि में राज्य सरकार द्वारा 95 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों के लिए अधिकतम भरपाई सुनिश्चित करवाई जाएगी. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मीडिया से बातचीत में किरोड़ी लाल ने कहा कि मैं यहां से पढ़ा हुआ हूं, बीकानेर मेरी कर्मभूमि है. मेरा यह सौभाग्य है कि मैं डॉक्टर बनकर आया और आज मंत्री बनकर भाषण दिया. नाराजगी से जुड़ सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कब नाराज था. मेरी किसी से कोई नाराज़गी नहीं.
'मौसम के हिसाब से बदला चाहिए'
आज बीकानेर से मंत्री के रूप में सक्रियता चालू हो रही है. इससे पहले किरोड़ी लाल ने कहा कि मौसम के हिसाब से बदलना भी चाहिए. मुझे सुकून है कि राजस्थान का कृषि मंत्री हूं. डॉ. मीणा ने अपने सोशल मीडिया पर बीकानेर दौरे की तस्वीरें भी साझा कीं.
स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) कृषि विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान मेंआयोजित किसान मेला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होकर मेले में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) March 25, 2025
उन्नत वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाकर 1/2 pic.twitter.com/JRRwv7MbGA
उन्होंने लिखा कि आज कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेला में लगी प्रदर्शनी का बतौर मुख्य अतिथि अवलोकन किया. किरोड़ी लाल ने आगे लिखा कि किसान न केवल अपनी पैदावार में वृद्धि कर सकते हैं, बल्कि आधुनिक कृषि पद्धतियों से आत्मनिर्भरता की ओर भी बढ़ सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार की कृषक हितैषी योजनाएं किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही हैं, जिससे वे और अधिक समृद्ध बन सकें.
यह भी पढे़ं- Rajasthan: "सूर्य को कलंकित नहीं किया जा सकता", राणा सांगा विवाद पर सीएम भजनलाल का प्रहार जारी