विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2025

Rajasthan: "सूर्य को कलंकित नहीं किया जा सकता", राणा सांगा विवाद पर सीएम भजनलाल का प्रहार जारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि चित्तौड़गढ़ संग्रहालय के उन्नयन के साथ ‘महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट’ को भी धरातल पर उतारा जा रहा है.

Rajasthan: "सूर्य को कलंकित नहीं किया जा सकता", राणा सांगा विवाद पर सीएम भजनलाल का प्रहार जारी

Rana Sanga controversy: मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन (Ramji Lal Suman) के बयान पर जारी सियासी संग्राम के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने एक बार फिर बयान की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों को अपनी मानसिकता के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.सुमन ने हाल में राज्यसभा में राणा सांगा को 'गद्दार' बताते हुए कहा था कि हिंदू उनके वंशज हैं. उनके बयान के बाद राजस्थान में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री शर्मा ने मंगलवार (25 मार्च) को चित्तौड़गढ़ में जौहर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित एक श्रद्धांजलि समारोह में कहा,"राणा सांगा एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अपनी मातृभूमि और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. उन्होंने न केवल मेवाड़ की रक्षा की, बल्कि समस्त भारतवर्ष की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई." 

"पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए"

उन्होंने कहा,"अराजक तत्वों द्वारा दिए गए बयान न केवल राणा सांगा का अपमान है, बल्कि उन सभी योद्धाओं का अपमान है, जिन्होंने सनातन धर्म और इस धरती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. ऐसे लोगों को अपनी मानसिकता के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए."

शर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया मेवाड़ के वीरों से प्रेरणा लेती है लेकिन इस देश में कुछ ऐसे अराजक तत्व हैं जो अपने वीरों पर अंगुली उठाते हैं तथा वे भूल जाते हैं कि सूर्य को कलंकित नहीं किया जा सकता.

महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट

मुख्यमंत्री शर्मा ने साथ ही कहा कि राज्य सरकार ऐतिहासिक वैभव को संरक्षित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ संग्रहालय के उन्नयन के साथ ‘महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट' को भी धरातल पर उतारा जा रहा है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जौहर साका स्मारिका का विमोचन किया तथा प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. समारोह में उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सहकारिता राज्यमंत्री गौतम दक, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार भी मौजूद थे.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close