विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड और बारिश के बाद अब गर्मी करेगी परेशान, अगले 48 घंटो में बदलेगा मौसम का मिजाज

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में राजस्थान में मौसम में बदलाव को लेकर अपडेट आया है, जिसके अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान लगाया गया है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड और बारिश के बाद अब गर्मी करेगी परेशान, अगले 48 घंटो में बदलेगा मौसम का मिजाज
Rajasthan Weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. कभी तेज धूप खिली तो कभी आसमान बादलों से ढक गया. कुछ दिनों की उठा पटक के बाद सोमवार से मौसम में फिर से गर्माहट आने लगी है.  दिन में तेज धूप खिली रही, लेकिन रात में हल्की ठंड का एहसास अभी भी हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान जताया गया है.

मंगलवार को चित्तौड़गढ़ में तपी धरती

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के किसी भी क्षेत्र में बारिश दर्ज नहीं की गई तथा मौसम शुष्क रहा. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, न्यूनतम तापमान संगरिया में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षणों के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 15 से 81 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 16.8 डिग्री, जयपुर में 17.6 डिग्री, सीकर में 13.0 डिग्री, कोटा में 19.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.8 डिग्री, बाड़मेर में 17.8 डिग्री, जैसलमेर में 14.5 डिग्री, जोधपुर में 18.4 डिग्री, बीकानेर में 13.0 डिग्री, चूरू में 14.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 11.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

48 घंटों में बदलेगा मौसम का मिजाज

राजस्थान में अगले दो दिन यानी 48 घंटो में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह में राज्य में किसी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना नहीं है और अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा.  लेकिन अगले 48 घंटों के दौरान अधिकांश भागों में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज उत्तरी हवाएं चलेंगी. इनके प्रभाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है. विभाग के अनुसार 7-8 मार्च से राजस्थान में तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close