Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से राहत खत्म, उत्तरी हवाओं का अटैक फिर शुरू, 22 जिलों में जारी कोल्डवेव अलर्ट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार 10 और 12 दिसंबर से राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कोल्डवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू, पाली, जालौर, नागौर,भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधौपुर, जयपुर, दौसा, टोंक और भीलवाड़ा में अति शीतहर पड़ने की चेतवानी जारी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather

Today Weather in Rajasthan: राजस्थान में सर्दी का दौर जारी है.हल्के बादलों की आवाजाही के कारण उत्तरी हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ गई है, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जिसके कारण शीतलहर के शांत होने और तेज धूप की वजह से लोगों को सर्दी से काफी राहत मिली लेकिन कल बुधवार से मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 10 और 12 दिसंबर से राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कोल्डवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते   जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनू, पाली, जालौर, नागौर,भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधौपुर, जयपुर, दौसा, टोंक और भीलवाड़ा में अति शीतहर पड़ने की चेतवानी जारी की गई है.  

फतेहपुर में ठंड का कहर बरकरार

 मौसम केंद्र जयपुर की डेली डेटा रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को पूरे राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा. तापमान के 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक अधिकतम तापमान जोधपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान फतेहपुर के 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आर्द्रता की बात करें तो दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में औसत नमी की मात्रा लगभग 35 से 100 प्रतिशत के बीच रही, जो मौसम की शुष्कता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है.

9 से 10 दिसंबर को केल्डवेव अलर्ट जारी
Photo Credit: Social Media X

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 10.2 डिग्री, अलवर में 6.8 जयपुर में 11.8 डिग्री, पिलानी में 8.3 डिग्री, सीकर में 8.0 डिग्री, कोटा में 9.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.0 डिग्री, बाड़मेर में 13.9 डिग्री, जैसलमेर में 13.4 डिग्री, जोधपुर में 12.5 डिग्री, बीकानेर में 10.6 डिग्री, चूरू में 6.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 9.0 डिग्री, नागौर में 5.0 डिग्री, जालौर में 11.7 डिग्री, सिरोही में 8.6 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 4.4 डिग्री, करौली में 7.6 डिग्री, दौसा में 6.9 डिग्री और झुंझुनूं में 8.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

9-12 दिसंबर कोल्डवेव का अटैक रहेगा जारी

वही मौसम विभाग ने सेंट्रल, ईस्ट और नॉर्दर्न पेनिनसुलर इंडिया में 9-12 दिसंबर तक कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है. जिससे आसमान में ऊंचाई पर हल्के बादल छाने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान और शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने का अनुमान है, हालांकि इस दौरान शेखावाटी में शीतलहर से राहत बनी रहेगी.. नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे ज़रूरी सावधानी बरतें.

यह भी पढ़ें; हाईकोर्ट में सवालों के जवाब नहीं दे सके RSSB के चेयरमैन आलोक राज, टीचर भर्ती केस में किया था तलब

Advertisement