Rajasthan Weather Update: राजस्थान के आसमान में काले बादलों का छाया कहर,15 जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: वहीं मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार पूर्वी राजस्थान में जयपुर,कोटा,भरतपुर,अजमेर,उदयपुर संभागों के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून के दूसरे दौर में कई इलाकों में जोरदार बारिश होने से पूर्वी राजस्थान जमकर बारिश हो रही है. इसके अलावा जयपुर समेत कई अन्य इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई.मौसम विभाग ने ने शनिवार को 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी हैं.भारी बारिश की चेतावनी वाले जिलों में भीलवाड़ा, बूंदी, झालवाड़, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक और नागौर , जयपुर, जयपुर शहरशामिल है.दौसा में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हो गए हैं.

बीते 24 घंटों में मौसम का हाल

वहीं बीते 24 घंटों में के मौसम की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गयी.इसी के साथ अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी. वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी बारिश दर्ज की गई है. इसी के साथ पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी. वहीं बीती रात राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 70 से 100 प्रतिशित के मध्य दर्ज की गई . 

Advertisement

आज के मौसम का हाल

वहीं मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार पूर्वी राजस्थान में जयपुर,कोटा,भरतपुर,अजमेर,उदयपुर संभागों के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभागों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है.इसी के साथ उत्तरी बंगाल खाड़ी व बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसी के साथ मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति में है.   

Advertisement

आगामी दिनों के मौसम का हाल

वहीं आने वाले दिनों के लिए पहले जारी की हुई स्थिति के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने तथा अधिकांश स्थानों पर बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. इस दौरान कोटा,उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की भी संभावना है. भरतपुर,जयपुर, अजमेर,बीकानेर और जोधपुर संभाग के भी कुछ भागों में मध्यम और कहीं-कहीं  भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

Topics mentioned in this article