Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का कहर जारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान के कई जिले लगातार शीतलहर की चपेट में बने हुए हैं. कोहरे और ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही पशुपालन करने वाले किसानों को भी चेतावनी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan Weather Today: राजस्थान के मौसम में फिलहाल सुधार के आसार नहीं दिख रहे हैं. मंगलवार को मौसम विभाग ने कई जिलो में येलो अलर्ट जारी कर दिया है, जिसमें अगले तीन दिन भी मौसम शुष्क (Dry Weather) रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है. पूर्वी राजस्थान का फतेहपुर राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

अधिकतम और न्यूनतम तापमान वाले जिले

पूर्वी राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पश्चिमी राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बात करें अधिकतम तापमान वाले जिले की तो पूर्वी राजस्थान के डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 28.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया.

इन जिलों में जारी येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए कई जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. 23 जनवरी को करीब 12 जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है. इसमें भरतपुर, दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, सीकर, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, करौली, झुंझुनूं और धौलपुर शामिल हैं. वहीं, 24 जनवरी और 25 जनवरी को भी इन जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है.

पशुपालन करने वाले किसानों को चेतावनी

ठंड में मौसम विभाग ने किसानों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि एक हफ्ते तक बारिश की संभावना कम है इसलिए अपने फसलों की आवश्यकतानुसार सिंचाई करें. साथ ही पशुपालन करने वाले लोगों को विशेष सलाह देते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में अपने पशुओं का ख्याल रखें. पशुओं के आहार में खनिज मिश्रण अवश्य होना चाहिए. रात में जानवरों को गर्म स्थान पर रखें. पशुओं को ताजा गर्म पानी और हरा चारा उपलब्ध कराएं. 

Advertisement

ये भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अगले तीन दिन रहेगा ठंड का कहर, जानें क्या है अलर्ट

Topics mentioned in this article