Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का कहर (Rajasthan Cold Wave) जारी है. वहीं अगले तीन दिन भी ठंड के कहर से राहत नहीं मिलने की संभावना है. 22 जनवरी को कई जिलों में घना कोहरा दिखा और विजिविलटी करीब 50 मीटर की थी. अब मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए कहा है कि, सर्द मौसम और घना कोहरा (Dense Fog) लगातार जारी है. वहीं अगले तीन दिन भी मौसम शुष्क (Dry Weather) रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि, कहीं बारिश (Rain) होने की संभावना नहीं जताई गई है. न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है.
तीन दिन के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए कई जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. 23 जनवरी को करीब 12 जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है. इसमें भरतपुर, दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, सीकर, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, करौली, झुंझुनूं और धौलपुर शामिल हैं. वहीं, 24 जनवरी और 25 जनवरी को भी इन जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है.
बता दें, 22 जनवरी को चुरू, गंगानगर और बीकानेर में घना कोहरा दिखा. यहां दृश्यता करीब 50 मीटर रही.
यह भी पढ़ेंः जाट आरक्षण आंदोलन के प्रतिनिधि सीएम से मिलने पहुंचे जयपुर, जानें क्या हुई बात
कई जिलों में अब भी तापमान कम
राजस्थान के कई जिलों में तापमान 4 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. इसमें करौली में सबसे कम 3.3 डिग्री, चुरू में 3.7 डिग्री, पिलानी में 3.6 डिग्री और भिलवाड़ा में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे भी प्रदेश में कई इलाकों में कड़ाके की ठंढ की पूरी संभावना है.
यह भी पढ़ेंः युवक को आया था सपना, राम मंदिर परिसर में हुई खुदाई तो निकली भगवान हनुमान की मूर्ति, अब जुट रहे श्रद्धालु