विज्ञापन

Rajasthan: 'सिर्फ प्रचार से सीट नहीं मिलेगी' बीजेपी के विकास रथ का विरोध; ग्रामीणों ने बंद कराई LED स्क्रीन

विकास रथ के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने उसे रुकवा लिया. करीब दो घंटे तक चर्चा और विरोध के बाद ग्रामीणों ने रथ को गांव में घूमने नहीं दिया और वापस लौटा दिया.

Rajasthan: 'सिर्फ प्रचार से सीट नहीं मिलेगी' बीजेपी के विकास रथ का विरोध; ग्रामीणों ने बंद कराई LED स्क्रीन
बीजेपी के विकास रथ का विरोध

Rajasthan News: राजस्थान सरकार की दो साल की उपलब्धियां गिनाने निकले भाजपा के विकास रथ को जालौर में विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने रथ पर लगी एलईडी टीवी बंद करवा दी और सरकार पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाया. करीब दो घंटे तक चर्चा और विरोध के बाद ग्रामीणों ने रथ को गांव में घूमने नहीं दिया और वापस लौटा दिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

विकास रथ को ग्रामीणों ने रुकवाया

दरअसल, जालौर के आहोर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के विकास रथ का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार ने पिछले दो वर्षों में सांकरणा गांव में एक रुपये का भी विकास नहीं कराया. केवल प्रचार कर लेने से भाजपा को आहोर विधानसभा की सीट नहीं मिलेगी. ग्रामीणों का कहना था कि मैदान में काम दिखेगा, तभी वोट मिलेगा, चाहे मुख्यमंत्री आएं या स्थानीय विधायक. 

विकास रथ के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने उसे रुकवा लिया. करीब दो घंटे तक चर्चा और विरोध के बाद ग्रामीणों ने रथ को गांव में घूमने नहीं दिया और वापस लौटा दिया. ग्रामीण खेतसिंह ने बताया कि गांव में पिछले दो साल से न तो कोई नया विकास कार्य हुआ और न ही बुनियादी समस्याओं का समाधान किया गया. यही वजह है कि ग्रामीणों में सरकार को लेकर गहरा आक्रोश है. 

10-15 दिन में एक बार पानी की सप्लाई

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग में स्टाफ नहीं, सर्दी के मौसम में भी 10-15 दिन में एक बार पानी की सप्लाई, स्कूलों में शिक्षकों की कमी, बिजली और अन्य विभागों में भी गंभीर अव्यवस्थाएं बनी हुई हैं. ग्रामीणों ने कहा कि विकास रथ घुमाने पर आमजन का पैसा फिजूल खर्च किया जा रहा है. काम होगा तो खुद-ब-खुद दिख जाएगा, प्रचार की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

घटना की सूचना पर आहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की. हालांकि पूरे घटनाक्रम में किसी तरह का विवाद या हिंसा नहीं हुई. इधर, जिले के मोदरान, सेरना और धानसा गांवों को भीनमाल पंचायत समिति से अलग कर जसवंतपुरा पंचायत समिति में जोड़ने के प्रस्ताव का भी ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने इसे जनभावनाओं के विपरीत बताते हुए निर्णय वापस लेने की मांग की है. हालात को देखते हुए डीएसपी शंकरलाल मंसूरिया सहित पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में गश्त की. 

यह भी पढे़ं-

विधायक फंड घोटाले पर भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, 2 बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज

संसद भवन की तर्ज़ पर बना आधुनिक विद्यालय, 22 दिसंबर को सीएम भजनलाल करेंगे उद्घाटन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close