विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार बढ़ती ठंड के बीच अलर्ट, नए विक्षोभ के एक्टिव होने से बदलेगा मौसम

Weather Update: राजस्थान में 18 से 20 दिसंबर के बीच उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ भागों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने का असर आने वाले दिनों में राजस्थान में भी दिखेगा.

Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार बढ़ती ठंड के बीच अलर्ट, नए विक्षोभ के एक्टिव होने से बदलेगा मौसम
फाइल फोटो.

राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट के चलते ठंड का असर बढ़ता जा रहा है. हालांकि पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिन अधिकांश भागों में शीतलहर से राहत रहेगी. बीते 24 घंटे के दौरान, अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32 डिग्री तक दर्ज किया गया है. जबकि सबसे ठंडे इलाके फतेहपुर में पारा 4.7 डिग्री पहुंच गया है. राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. हालांकि 18 से 20 दिसंबर के बीच उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ भागों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने का असर आने वाले दिनों में राजस्थान में भी दिखेगा. इसके आंशिक प्रभाव के चलते अगले 2 दिन आंशिक बादलों की आवाजाही होने से न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. 

जयपुर में तापमान में नहीं होगा खास बदलाव

राज्य में अगले दो सप्ताह सर्दी सामान्य रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम केन्द्र के मुताबिक, 17 दिसंबर तक तापमान सामान्य रहेगा और मौसम साफ रहेगा. राजधानी जयपुर में अगले 2 दिन बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक रह सकता है. 18 दिसंबर तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. 

सीकर-दौसा में पारा 6 डिग्री के करीब

अजमेर में 9.9, भीलवाडा के 8.6, अलवर में 8.8, जयपुर में 11.6, सीकर में 6.5, कोटा में 10.8, चित्तौड़गढ़ में 9, सिरोही में 7.2, करौली में 6.6, दौसा में 6.2, प्रतापगढ़ में 12.5, जैसलमेर में 12.4 और चूरू में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री तक दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बनी 'वकीलों की सरकार', बार एसोसिएशनों के चुनाव नतीजे... देखें लिस्ट कहां किसकी हुई जीत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close