विज्ञापन

राजस्थान में बनी 'वकीलों की सरकार', बार एसोसिएशनों के चुनाव नतीजे... देखें लिस्ट कहां किसकी हुई जीत

राजस्थान में गुरुवार को हाई कोर्ट समेत सभी जिला बार एसोसिएशनों के चुनाव हुए थे. शुक्रवार को उनके नतीजे घोषित हुए हैं.

राजस्थान में बनी 'वकीलों की सरकार', बार एसोसिएशनों के चुनाव नतीजे... देखें लिस्ट कहां किसकी हुई जीत
राजस्थान में कई जिलों में बार एसोसिएशन चुनावों के नतीजे घोषित

District Bar Association Election Results: राजस्थान के विभिन्न जिलों में बार एसोसिएशन चुनावों के नतीजे घोषित हो गए हैं. नतीजों के बाद अधिवक्ताओं में उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. बीकानेर में अजय कुमार पुरोहित ने चौथी बार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. उन्हें 999 वोट मिले, जबकि तेजकरण सिंह राठौड़ को 849, सुखाराम मेघवाल को 82 और सकीना बानो को 69 वोट मिले. नतीजों के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और जमकर नारेबाजी हुई.

भरतपुर बार एसोसिएशन में कृष्ण कुमार उपाध्याय ने अध्यक्ष पद अपने नाम किया. छह पदों के लिए हुए मतदान में वकीलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जीत के बाद अधिवक्ताओं ने पटाखे फोड़कर और डांस कर जश्न मनाया.

बाड़मेर में चार प्रमुख पदों के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली. विष्णु भगवान चौधरी ने भाखराराम गोदारा को 39 वोटों से शिकस्त देकर अध्यक्ष पद जीता. वहीं अमित बोहरा उपाध्यक्ष, स्वरूपसिंह भदरू सचिव और गौरव खत्री कोषाध्यक्ष चुने गए.

इसके अलावा दौसा बार एसोसिएशन चुनाव में कुंज बिहारी शर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी महेंद्र को 27 मतों से हराकर फिर से अध्यक्ष पद हासिल किया. उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद आरिफ और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गिर्राज प्रसाद रामेश्वर निर्वाचित हुए.

जयपुर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन में उत्साहपूर्ण मतदान हुआ, जहां 1655 में से 1430 मतदाताओं ने मतदान किया. संदीप शर्मा ने 824 वोट प्राप्त कर 236 वोटों से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की. महासचिव पद पर मनोज वर्मा 623 वोटों के साथ विजयी रहे. नतीजों के बाद वकीलों ने DJ की धुन और भजनों पर नाचते हुए जश्न मनाया.

सीकर में दामोदर माटोलिया अध्यक्ष चुने गए. उपाध्यक्ष पद पर देवी सिंह, महासचिव पर विजय कुमार शर्मा और कोषाध्यक्ष पद पर सुनीता सांई निर्विरोध निर्वाचित हुए. सामाजिक सचिव पद पर राजपाल विजयी रहे.

प्रतापगढ़ में बनवन्त सिंह बंजारा ने लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की. परिणाम घोषित होते ही न्यायालय परिसर के बाहर आतिशबाजी और DJ पर डांस का माहौल देखने को मिला.

करौली जिला बार एसोसिएशन में जयेंद्र सिंह ने दूसरी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. कुल 175 पड़े मतों में से उन्होंने 108 मत हासिल किए. उनके प्रतिद्वंद्वी धीरेंद्र बैंसला को 67 वोट मिले और जयेंद्र सिंह ने 41 मतों से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें- राजीव सोगरवाल बने राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष, 42 वें अध्यक्ष के तौर पर चुने गए

Hanumangarh: किसान और प्रशासन के बीच किन बातों पर बनी सहमति, माहौल शांत होने की उम्मीद... इंटरनेट अब भी बंद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close