Rajasthan High Court Bar Association: राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव के आज परिणाम आए. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के 42 वें अध्यक्ष के रूप में अधिवक्ताओं ने एडवोकेट राजीव सोगरवाल को चुना. राजीव सोगरवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महेंद्र शांडिल्य से 532 वोटों से जीत दर्ज की है. राजीव सोगरवाल तीसरी बार चुनाव लड़े थे. इसमें उन्होंने जीत दर्ज की है. जीत के बाद उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ता साथियों ने उनका साथ दिया. इसी से ये जीत दर्ज की है. हम वकीलों की सुविधा से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएंगे.
वहीं, महासचिव पद पर दीपेश शर्मा ने रिकॉर्ड 2 हजार 748 मतों से जीत दर्ज की. इसके अलावा उपाध्यक्ष के पद पर एडवोकेट अनुराग कलवाटिया और सुनिल शर्मा ने जीत दर्ज की है. संयुक्त सचिव के पद पर हिमांशी मीणा विजयी रही है.
एसोसिएशन के चुनाव के लिए कल मतदान हुआ
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए कल मतदान हुआ. लगातार मिल रही बम धमाकों की धमकी के चलते भारी सुरक्षा के बीच चुनाव का आयोजन हुआ. मतदान के दौरान भी गुरुवार को बम धमाके की धमकी आई. हालांकि पहले से ही मतदान केंद्र का सर्च ऑपरेशन और उसे सुरक्षित किया गया था. इसलिए मतदान की प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आई.
इस बार 17 पदों पर 66 उम्मीदवार मैदान में थे
चुनाव समिति में उप चुनाव अधिकारी प्रेमचंद देवंदा ने बताया कि इस बार 17 पदों पर 66 उम्मीदवार मैदान में थे. अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 उम्मीदवार मैदान में थे. इस बार चुनाव में कुल 4 हजार 735 मत प्राप्त हुए. इस लिहाज से करीब 85.92 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद आज सुबह से मतगणना प्रारंभ हुई. इसके बाद विजेताओं की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें- 'मैं राजस्थान HC की पहली ट्रांसजेंडर वकील हूं' बस कंडक्टर से बहस के बाद रवीना सिंह ने जारी किया वीडियो