विज्ञापन

Jaipur: ATM मशीन से पैसे निकालने गई महिला के साथ हो गया खेल, उड़ गए 153000 रुपये

राजधानी जयपुर में ATM में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला के एटीएम कार्ड से 153000 रुपये उड़ा लिये गए.

Jaipur: ATM मशीन से पैसे निकालने गई महिला के साथ हो गया खेल, उड़ गए 153000 रुपये

Rajasthan News: वर्तमान समय में आज भी काफी संख्या में लोग ATM मशीन को इस्तेमाल करने के लिए मदद मांगते हैं. कुछ लोग तो इंसानियत के नाते मदद करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो ATM में मदद के नाम पर भोले-भाले लोगों को लूटते हैं. अगर आप भी ATM मशीन पर किसी अनजान व्यक्ति की मदद मांगते हैं तो सावधान हो जाइए, यह ख़बर आपके लिए है. राजधानी जयपुर में ATM में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला के एटीएम कार्ड से 153000 रुपये उड़ा लिये गए.

शातिर अपराधियों ने महिला को फंसाया

दरअसल, जयपुर में सुभाष चौक थाना पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का ख़ुलासा किया है. DCP नॉर्थ करण शर्मा ने बताया कि परिवादी ने सुभाष चौक थाने में रिपोर्ट दी थी कि  dinak 3.12.2025 को पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड से सुभाषचौक सर्किल पर स्थित एक्सीसी बैंक के ATM मशीन से रुपये निकालने आई थी. एटीएम मशीन से 40,000 रुपये निकाले, उसी समय दो लड़के आए ओर मुझे कहा कि आपका कार्ड चालू है, मैं वापिस मशीन में गयी और उन्होंने कहा कि कार्ड लगाकर पिन नम्बर डालकर स्लिप निकाल लो, मैने उनके कहे अनुसार पिन व कार्ड मशीन में डाला उसी दौराने उन लडकों ने मुझे बातों में उलझाकर मेरा ATM कार्ड बदल लिया और कुल 1,53,000 रुपये निकाल लिये.

अपराधियों के पास से 147 एटीएम बरामद

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने एक स्पेशल टीम गठित की वहीं सूचना के बाद आरोपी मोहम्मद टॉफ़ीक और शब्बीर ख़ान को गिरफ़्तार किया. दोनों आरोपी हरियाणा के नूह के रहने वाले हैं. आरोपियों  के कब्जे से वारदात में काम में ली गई बिना नम्बरी क्रेटा कार तथा विभिन्न विभिन्न बैंकों के 147 एटीएम कार्ड एवं धोखाधडी से प्राप्त राशि 49 हजार रुपये नगद बरामद किये.

फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ATM पर किसी भी अनजान व्यक्ति की मदद नहीं लें. इस तरह से गैंग आपको बातों में उलझाकर ATM पिन पता करके खाते से पैसे निकाल लेते हैं. संदिग्ध लगने कार जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे भी.

यह भी पढ़ेंः सीकर के एक स्टोर में 25 लाख के गबन में बड़ा खुलासा, 3 महीने से फरार मैनेजर यूपी से गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close