विज्ञापन

सीकर के एक स्टोर में 25 लाख के गबन में बड़ा खुलासा, 3 महीने से फरार मैनेजर यूपी से गिरफ्तार

नौकरी के दौरान आरोपी ने स्टोर के लाखों रुपए के स्टॉक का गबन किया. फर्म द्वारा करवाई गई इंटरनल ऑडिट में करीब 24 लाख 62 हजार रुपए के स्टॉक में गड़बड़ी सामने आई.

सीकर के एक स्टोर में 25 लाख के गबन में बड़ा खुलासा, 3 महीने से फरार मैनेजर यूपी से गिरफ्तार
सीकर के एक स्टोर में 25 लाख के गबन में बड़ा खुलासा

Rajasthan News: सीकर के पिपराली रोड स्थित बेबी फर्स्टहग स्टोर में लाखों रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 3 महीने से फरार चल रहे मैनेजर को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी वहां भी एक स्टोर में मैनेजर के पद पर नौकरी कर रहा था. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने स्टोर के कर्मचारियों से करीब 56 हजार रुपए उधार भी लिए थे, जिन्हें लौटाए बिना ही वह 20 अगस्त को फरार हो गया. 

2022 में बना था मैनेजर

उद्योग नगर थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 26 सितंबर को श्वेता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया था कि उनकी फर्म ओम शिव गोरक्ष बेबी सेंटर की सीकर में पिपराली रोड पर बेबी फर्स्टहग स्टोर नाम से ब्रांच है. इस स्टोर पर मनीष कुमार यादव को 1 अगस्त 2022 को मैनेजर नियुक्त किया गया था, जो 19 अगस्त 2025 तक मैनेजर के पद पर कार्यरत रहा.

स्टोर के कर्मचारियों से लिए रुपये

नौकरी के दौरान आरोपी ने स्टोर के लाखों रुपए के स्टॉक का गबन किया. फर्म द्वारा करवाई गई इंटरनल ऑडिट में करीब 24 लाख 62 हजार रुपए के स्टॉक में गड़बड़ी सामने आई. इसके अलावा कैश ट्रांजैक्शन में लगभग 70 हजार रुपए की कमी पाई गई. वहीं, आरोपी ने स्टोर के कर्मचारियों से करीब 56 हजार रुपए उधार भी लिए थे, जिन्हें लौटाए बिना ही वह 20 अगस्त को फरार हो गया.

उधोग नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा. बाद में ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए सूचना मिली कि आरोपी मनीष कुमार यादव (34) पुत्र राम अजोर यादव उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक स्टोर पर काम कर रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है.

यह भी पढे़ं-

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स से पहले सख्ती, दरगाह क्षेत्र में निर्माण कार्य पर बैन

संसद में उठा जयपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष के विवादित बयान का मुद्दा, PM मोदी के खिलाफ लगाया था नारा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close