Rajasthan News: अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना उर्स 17 अगस्त को झंडा चढ़ाने के साथ शुरू होगा. उर्स से पहले दरगाह क्षेत्र और आसपास के मेला क्षेत्र में सुरक्षा, यातायात और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने भवन निर्माण कार्यों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद कुछ भवन मालिक और ठेकेदार नियमों की अनदेखी करते हुए लगातार निर्माण कार्य कर रहे थे. नगर निगम की ओर से कई बार पाबंद करने और चेतावनी देने के बाद भी दरगाह के आसपास छर्रा, बजरी, सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री सड़क पर पटकने का काम जारी रहा, जिससे व्यवस्था प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया.
24 निर्माणाधीन भवन हुए सीज
नियमों की खुलेआम अवहेलना को देखते हुए नगर निगम ने सख्त कदम उठाया. कार्रवाई करते हुए पहले चरण में 24 निर्माणाधीन भवनों को सीज किया गया. इसके बाद भी निर्माण गतिविधियां पूरी तरह नहीं रुकीं, जिस पर आज नगर निगम की टीम ने 13 और भवनों को सीज कर दिया. इस तरह उर्स से पहले दरगाह क्षेत्र में अवैध निर्माण पर शिकंजा कस दिया गया है.
नए निर्माण पर पूर्ण पाबंदी
कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने मेला क्षेत्र में फैल रही निर्माण सामग्री को हटवाया और संबंधित भवन मालिकों व ठेकेदारों को चेतावनी दी कि प्रतिबंध के बावजूद निर्माण जारी रखने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम के अधिकारी रमेश ने बताया कि उर्स और मेला आयोजन के दौरान दरगाह क्षेत्र के आसपास किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री सड़क पर पटकने और नए भवन निर्माण पर पूर्ण पाबंदी रहेगी.
नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि जिन भवनों को सीज किया गया है, उनके दस्तावेजों की भी गहन जांच की जा रही है. नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई होगी. नगर निगम का स्पष्ट संदेश है कि उर्स के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी सूरत में नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan News: एक लाख दो, तीन लाख ले जाओ; जयपुर पुलिस ने किया नक़ली नोट रैकेट का बड़ा खुलासा