विज्ञापन

Rajasthan News: एक लाख दो, तीन लाख ले जाओ; जयपुर पुलिस ने किया नक़ली नोट रैकेट का बड़ा खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया है कि यूपी के सहारनपुर से संचालित एक गिरोह जयपुर और पूरे राजस्थान में नक़ली नोटों की सप्लाई कर रहा था. इसी कड़ी में सूचना के आधार पर सीएसटी टीम ने जयपुर के चित्रकूट इलाके से गोविंद और देवेंद्र को गिरफ्तार किया.

Rajasthan News: एक लाख दो, तीन लाख ले जाओ; जयपुर पुलिस ने किया नक़ली नोट रैकेट का बड़ा खुलासा
जयपुर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Jaipur News: राजस्थान में नक़ली नोट सप्लाई करने वाला एक सक्रिय गिरोह लगातार बाज़ार में जाली नोट खपा रहा है. जयपुर की सीएसटी क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 500 रुपये के कुल 2 लाख 1 हजार रुपये के नक़ली नोट बरामद किए गए हैं. ये वही नोट हैं जो हूबहू असली जैसे दिखाई देते हैं, ऐसे में आम लोगों को सतर्क रहने की ज़रूरत है कि कहीं अनजाने में नक़ली नोट उनकी जेब तक तो नहीं पहुंच रहे.

पुलिस जांच में सामने आया है कि यूपी के सहारनपुर से संचालित एक गिरोह जयपुर और पूरे राजस्थान में नक़ली नोटों की सप्लाई कर रहा था. इसी कड़ी में सूचना के आधार पर सीएसटी टीम ने जयपुर के चित्रकूट इलाके से गोविंद और देवेंद्र को गिरफ्तार किया. गोविंद राजस्थान के झालावाड़ का रहने वाला है जबकि देवेंद्र जयपुर का निवासी है. दोनों के पास से बड़ी मात्रा में नक़ली नोट बरामद किए गए हैं.

सप्लाई करने आए दोनों सप्लायरों को पुलिस ने दबोच लिया

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे एक लाख रुपये के असली नोटों के बदले तीन लाख रुपये के नक़ली नोट देते थे, यानी “एक लाख दो और तीन लाख ले जाओ” का खेल चल रहा था. जयपुर में सप्लाई करने आए दोनों सप्लायरों को पुलिस ने दबोच लिया है, लेकिन गिरोह का मुख्य सरगना अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. आरोपियों की निशानदेही पर नागौर से भी एक अन्य सप्लायर को पकड़ा गया है. ये आरोपी पेट्रोल पंप और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में नक़ली नोट चलाने का काम करते थे.

स्पेशल टीम यूपी के सहारनपुर रवाना की गई है

नक़ली नोटों की क्वालिटी काफी अच्छी बताई जा रही है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि ये नोट पाकिस्तान से बॉर्डर पार आए हैं या फिर देश के भीतर ही किसी छिपे प्रिंटिंग गिरोह द्वारा तैयार किए जा रहे हैं, यह फिलहाल जांच का विषय है. पुलिस गिरफ़्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और एक स्पेशल टीम यूपी के सहारनपुर रवाना की गई है, जहां बड़ी प्रिंटिंग मशीन होने की सूचना मिली है.

यह भी पढ़ें- रिश्वत के आरोपी एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर को हाईकोर्ट से मिली जमानत, विभाग के आईसीयू वॉर्ड में लगी थी आग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close