Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में बारिश का दौर अभी थमा नहीं है. मानसून की विदाई के बाद भी प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बरसात का दौर जारी है. पिछले चार दिनों से प्रदेश (Rajasthan) के 12 से ज्यादा जिलों में बरसात का मौसम बना हुआ है, मौसम विभाग (IMD) की ओर से रोजाना बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है. इसके चलते जयपुर समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश से ठंडक का अहसास होने लगा है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (IMD, Jaipur) ने आज (सोमवार) भी 17 जिलों में बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है.
कैसा रहा रविवार का तापमान
रविवार को अजमेर में अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 26.7, जयपुर में 30, कोटा में 26.4, उदयपुर में 25.5, चित्तौड़गढ़ में 27.5 और जोधपुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.उदयपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 इंच यानी 100 एमएम से ज्यादा बरसात दर्ज हुई. अक्टूबर महीने में सर्वाधिक बारिश का यह नया रिकॉर्ड बना है.
सोमवार को 17 जिलों में येलो अलर्ट
राजस्थान में आज (सोमवार) भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.इन जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही राजस्थान के दक्षिणी हिस्से जिसमें उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग शामिल हैं, में अगले 3-4 दिन बादल छाए रहने और मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। राज्य के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.
अगले तीन-चार दिन रहेगी बादलों की लुकछिपी
मौसम विज्ञान केंद्र (जयपुर) के अनुसार पूर्वी हवाओं के प्रभाव से दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले तीन-चार दिन बादल छाए रहने की संभावना है तथा कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम केंद्र का कहना है कि इस अवधि के दौरान राज्य के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रह सकता है.