Rajasthan Winter: पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. रात के समय न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है. जिससे ठंड बढ़ने लगी है. राजस्थान के माउंट आबू का पारा 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. राजस्थान (Rajasthan Winter) के कई इलाके कोहरे (Fog In Rajasthan) की चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में बढ़ेगा कोहरे का कहर
मौसम विभाग के अनुसार, 17 नवंबर की रात और सुबह के समय पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 18 नवंबर की सुबह भी घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
सिरोही में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को राजस्थान के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण दृश्यता भी प्रभावित हुई. इस बीच, दिन में मौसम साफ रहा. और चूरू व जालौर में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शाम होते ही तापमान में गिरावट भी महसूस की गई. जिसके चलते सिरोही (AWS) में न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिसके चलते रात में सर्दी का स्तर बढ़ने लगा और हल्की ठिठुरन भी महसूस की गई. वहीं, पहाड़ी क्षेत्र माउंट आबू में पारा लगातार गिर रहा है, जो शनिवार को 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
राजस्थान के प्रमुख जिलों का तापमान
शुक्रवार (14 नवंबर) को राजस्थान के बाड़मेर का तापमान 34.3 डिग्री, जोधपुर का 34.3 डिग्री, फलौदी का 34.3 डिग्री, धौलपुर का 33.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ का 33 डिग्री, बीकानेर का 33 डिग्री, भीलवाड़ा का 32, अजमेर का 31.9, कोटा का 31.8, सीकर का 31.5, जयपुर का 31.4, अलवर का 30.5, गंगानगर का 26 और माउंट आबू का 21.8 डिग्री दर्ज किया गया.
दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
इसके अलावा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार सर्दी भले ही देर से आए, लेकिन परेशान करने वाली होगी. विभाग के अनुसार दिसंबर मध्य से जनवरी तक राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ेगी. यह कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'बंटोगे तो कटोगे' पर राजस्थान में गरमाई सियासत, अशोक गहलोत पर मदन राठौड़ ने किया पलटवार